हिन्दू देवी-देवताओं पर बनाई जा रही फिल्मे इतिहास से छेड़छाड़: सुखदेव सिंह

वाराणसी। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का रविवार को पूर्वांचल क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी शामिल हुए। �सम्मेलन में क्षत्रियों के उत्थान को लेकर चर्चा की गयी। वहीं हिन्दू देवी देवताओं पर बनाई जा रही फिल्मों में इतिहास से छेड़छाड़ को लेकर आक्रोशित होते हुए कहा कि इसे क्षत्रिय समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।�

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा कि �राजपूतों के संरक्षण की लड़ाई करणी सेना लड़ती आ रही है और आगे भी ये लड़ाई अनवरत जारी रहेगी। महापुरूषों की जाति न बदली जाए। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई किसी समाज के खिलाफ नहीं है, लेकिन यदि इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया गया तो करणी सेना बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसे लोगों का खुलेआम विरोध किया जाना चाहिए और ऐसी फ़िल्में जिनमे देवी देवताओं का अपमान उसको पूरी तरह से बैन करना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई किसी समाज के खिलाफ नही है लेकिन जो हमारे इतिहास से छेड़छाड़ करेगा, तो करणी सेना ये बर्दाश्त नही करेगी।