निपुण भारत मिशन में धौलपुर की शैक्षिक कार्य योजना का जयपुर में किया प्रदर्शन

धौलपुर।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत राज्य में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान संबंधी गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन एवं राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की समीक्षा से गुणवत्ता सुधार हेतु संकुल स्तर पर मेंटर डवलपमेंट प्रोग्राम प्रारंभ करने हेतु मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार गर्ग ने चयनित राज्य संदर्भ व्यक्तियों को शिक्षा संकुल जयपुर में जिले की कार्ययोजना प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। जिसमें एन ए एस के रिपोर्ट कार्ड का विश्लेषण करने, न्यून अधिगम क्षेत्रों में सुधार करने हेतु नवाचारों और गतिविधियों को कक्षा शिक्षण में सम्मिलित करने हेतु कार्य योजना प्रस्तुत की गई।शिक्षा संकुल जयपुर में कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए राज्य संदर्भ समूह सदस्य अतुल चौहान ने बताया कि इस सर्वे में चिन्हित न्यून सीखने के प्रतिफलों को आधार मानते हुए हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता प्राथमिक कक्षाओं में आगामी वर्षों में सार्वभौमिक बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करना है, इसके लिए संकुल स्तर तक मेंटर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा अधिकारियों ने रोडमैप तैयार किया है। शिक्षा संकुल जयपुर में कक्षा 3,5,8 तथा 10 के न्यून सीखने के प्रति फलों के सुधार हेतु बनाई गई कार्ययोजना को प्रस्तुत करने के साथ एफ एल एन की प्रभावी क्रियान्वित में स्कूल रेडिनस प्रोग्राम तथा एबीएल किट के प्रयोग की स्थानीय संदर्भ में उपयोग की योजना भी शेयर की। कार्यशाला में डाइट वरिष्ठ व्याख्याता नीरज मित्तल, अतुल चौहान, अरुण तिवारी, राजेश शर्मा, सुभाष परमार, शमशेर खां ने भाग लिया।