श्री राम भक्त मानव उत्थान समिति ने किया शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित 

धौलपुर/बाड़ी। असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी के अवसर परतुलसीधाम स्थित बांके बिहारी मंदिर पर श्री राम भक्त मानव उत्थान समिति के द्वारा विजयादशमी के महापर्व पर एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता स्थानीय महंत श्री श्री 108 श्री गोपाल गिरी महाराज ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा श्री बांके बिहारी भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया ।सुनील भारद्वाज के मुखारविंद द्वारा संगीतमय श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया। इसके उपरांत श्री राम दरबार बामणी नदी सुंदरकांड मंडल के संयोजक योगेंद्र शिवहरे के द्वारा संकीर्तन किया गया। श्री राम भक्त मानव उत्थान समिति के संस्थापक अंजनी पाराशर ने समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों को एवं उद्देश्यों को रखा और बताया कि हमारा उद्देश्य धर्म जागरण के द्वारा सर्व समाजों में सामाजिक सद्भाव को लेकर है साथ ही मठ मंदिरों की देखरेख साधु संतों का सम्मान करना है जिससे हमारा राष्ट्र का उत्थान एवं मानव उत्थान का कार्य सफल हो। जिस पर उपस्थित समस्त सनातन धर्म प्रेमियों ने एक कार्य योजना तैयार की जिसमें समिति के कार्य विस्तार के लिए एक संचालन समिति का चयन किया गया संचालन समिति में 11 सदस्य नियुक्त किए गए हैं यह सदस्य टीम आगामी बैठक तय करके समिति का विस्तार करेगी। 11 सदस्य टीम में समिति के संस्थापक अंजनी पाराशर, सुनील बंसल, अश्वनी गोयल ,घनश्याम मित्तल, शरद चौहान, मनोज शिवहरे, महेश भटेले, धीरज पाठक, माता प्रसाद राजोरिया राजेश समाधिया, सुनील भारद्वाज नियुक्त किए गए हैं। समिति के गठन में सम्मिलित सदस्यों का सदस्यता शुल्क तय किया गया है। जो समिति में जुड़ने वाले कोषाध्यक्ष को जमा कराने होंगे । कार्यक्रम के अन्त में सनातन संस्कृति के अनुसार विधिवत तरीके से मंत्र उच्चारण के साथ शस्त्र पूजन किया गया। इस दौरान ईशु सुंदरकांड मंडल संयोजक राधे यादव, चिम्मन दास महाराज,रवि जाट, रोनी यादव भगवान दास , पुजारी तुलसीवन धाम अंकित राणा , गंभीर गुर्जर,अंवरीश गुर्जर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।