वाल्मीकीनगर- बगहा मुख्य सड़क पर हरदियाचाती के समीप मुख्य सड़क पर बह रहा पहाड़ी नदीयो का पानी

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

तीन-चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश के बाद पहाड़ी नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि आ गई है । पहाड़ी नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के साथ हीं वीटीआर के क्षेत्रों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है। वाल्मीकीनगर- बगहा मुख्य सड़क पर हरदियाचाती के पास मुख्य सड़क पहाड़ी नदियों का पानी चढ़ गया है। मुख्य सड़क पर एक से दो फीट बाढ़ का पानी चढ़ने के बाद लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।गंडक नदी का जलस्तर हो रही लगातार वृद्धि के बाद दियारा क्षेत्रों में बाढ़ का पानी भर गया है । गंडक नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के मद्देनजर की संभावित बाढ़ आशंका को देखते हुए प्रशासन की ओर से निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया। लोगो को दियारा क्षेत्रों में जानें से मनाही कर दिया गया। ताकि बाढ़ की स्थिति में जानमाल की सुरक्षा की जा सके । एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि नेपाल में भारी बारिश के बाद गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है । संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए लोगों को दियारा क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया साथ ही लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने का निर्देश दिया गया। निकले इलाको के लोगों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया।