चंदौली- चकिया, डिप्टी सीएम ने पहुंच दिए श्रद्धांजलि, इस नेता के आवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं का किए अभिवादन स्वीकार

चंदौली-चकिया, उप मुख्यमंत्री, उ 0 प्र 0 0 केशव प्रसाद मौर्य का आगमन तहसील चकिया के आदित्य नारायण राजकीय इँटर कालेज, चकिया में आगमन हुआ। उन्होनें उपस्थित जनता का मंच से अभिवादन करते हुए बताया कि ओमान के सुल्तान के निधन पर भारत में नागरिक आज एक दिन के राजकीय शोक मना रहा है। उन्होनें नागरिकता संसोधन अधिनियम -2019 के बारे में लोगों को बताया कि यह कानून सिर्फ नागरिकता देने के लिए है। किसी की नागरिकता छीनने का अधिकार इस कानून में नहीं है। भारत के अल्पसंख्यकों विशेषकर मुसलमानों का सीएए से कोई अहित नहीं है। सीएए से देश के नागरिकों की नागरिकता पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा। यह कानून किसी भी भारतीय हिंदू, मुस्लिम आदि को प्रभावित नहीं करेगा। इस अधिनियम के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से हिंदू, ईसाई, सिखाना, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म को मानने वाले शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी। जो 31 दिसंबर, 2014 से पूर्व ही भारत में बने रहें रहें और जो केवल इन तीन देशों से धर्म के आधार पर प्रताड़ित किए गए हों। अभी तक भारतीय नागरिकता लेने के लिए 11 साल भारत में रहना अनिवार्य था। यह कानून केवल उन लोगों के लिए है, जिन्होनें वर्षो से बाहर उत्पीड़न का सामना किया और उनके पास भारत आने के अलावा और कोई जगह नहीं है। गरीब, किसान के घर में बिजली नहीं पहॅुची थी कहा हमारी सरकार का लक्ष्य है उसके घर में बिजली पहॅचाने का कार्य तेजी से कर रहा है। कहा हमारी सरकार गरीब पीड़ित परिवार को आयुष्मान भारत के अन्तर्गत 05 लाख तक का स्वास्थ्य कार्ड देने का कार्य किया जिससे गरीब लोग पाच लाख रूपये तक अपने परिवार का इलाज करा सकते है इसे लागू होने से गरीबों के चेहरे पर खुशिया और उनके जीवन - परिवर्तन लाया गया है। सीएए का विरोध करने वालों पर तंज कसा। अयोध्या पर आये निर्णय का जिक्र किया गया राम जन्म भूमि पर निर्णय आने के बाद तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। 11 कार्यो का लोकार्पण-शिलान्यास कार्य होना था जो शिलापट को बिना खोले ही बताया गया था। कहा कि ओमान के सुल्तान के निधन पर भारत आज शोक में है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य साराडीह से लौटने के दौरान नगर पंचायत चकिया से सटे हुए बॉर्डर पर स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार मौर्य के आवास पर 2 मिनट रुक कर कार्यकर्ताओं का। अभिवादन स्वीकार किया हेलीप से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रहा। जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान चकिया विधायक शारदा प्रसाद, पीडीडीयू नगर के विधायिका श्रीमती साधना सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा सहित अन्य नेतागण के अलावा अधिकारी उपस्थित थे।