राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन सम्पन्न

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की हुई सराहना

धौलपुर।राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन धौलपुर का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन एवीएम स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश कुमार गर्ग मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी धौलपुर ने की। विशिष्ट अतिथि दामोदर लाल मीणा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धौलपुर, गजेंद्र त्यागी सी.ओ. स्काउट जिला मुख्यालय धौलपुर, राष्ट्रपति अवार्डी एवं संरक्षक सुरेन्द्र सिंह सिकरवार, एवीएम के संचालक वी.के.त्यागी , आदमसिंह एएलटी स्काउट रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की दीप प्रज्ज्वलित एवं पूजा अर्चना के साथ की गई। छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वन्दना की गई और अतिथि देवो भवः की परम्परा को निभाते हुए अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। राधाकृष्णन शिक्षिका सेना की जिला संयोजिका आशा शर्मा, जिला मंत्री विजया कुमारी कुसुमलता जैन, मंजू सिंह, सुनीता शर्मा आदि ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार गर्ग ने कहा कि शिक्षकों के लिए शैक्षिक सम्मेलन आवश्यक है। इससे शैक्षिक उन्नयन और नवाचारों को बल मिलता है। नई ऊर्जा का संचार का होता है। खेलेगा राजस्थान-बढेगा राजस्थान के अन्तर्गत ओलंपिक खेलों की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए खेलों के लिए सभी को जाग्रत किया।राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से सदन को अवगत कराया गया साथ ही शैक्षिक समस्याओं के समाधान के लिए शैक्षिक सम्मेलन आयोजित किये जाने चाहिए। विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीणा ने कहा कि शिक्षा विकास की धुरी है। हम सबका ध्यान बच्चों की शिक्षा पर होना चाहिए।हमारे बच्चे ही देश की धरोहर है।स्वस्थ बच्चों का विकास ही राष्ट्र के विकास है। सीमित मानवीय संसाधन होते हुए भी हमें अधिकतम उपयोग करना चाहिए। सी. ओ. स्काउट गजेन्द्र त्यागी ने बच्चों के चारित्रिक विकास पर बल देते हुए राज्य की गतिविधियों और राष्ट्रीय जम्बूरी की जानकारी दी।राष्ट्रपति अवार्डी सुरेन्द्र सिंह सिकरवार ने राधाकृष्णन संगठन की जानकारी देते हुए शैक्षिक समस्याओं के हल करने के लिए सभी को प्रेरित किया। साथ ही विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश लोधा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।संगठन के द्वारा वर्ष भर में प्राप्त एवं अर्जित की गई उपलब्धियां का विवरण सदन में प्रस्तुत किया। ओमप्रकाश लोधा ने संगठन की आगामी एवं महत्वपूर्ण मांग रखते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित जिलों से तबादलों पर लगी रोक को हटाने पर बल दिया।साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा पारदर्शी एवं स्थायी स्थानांतरण नीति को लागू करने एवं विद्यालयों में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने के लिए मांग उठाई। स्कूल की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ की थीम पर नाटक प्रस्तुत किया। मंच के अतिथिगणों द्वारा भामाशाह राजेन्द्र सिंह राना, वी.के.त्यागी , हरिफूल व्याख्याता, नरेंद्र कुमार राजपूत व्याख्याता, देवेन्द्र कुमार,एवं कार्यक्रम देने वाली छात्राओं आदि सभी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संघ के उपाध्यक्ष सुरेशचन्द्र मौर्य ने किया।इस अवसर पर ऋषि प्रकाश अग्रवाल, प्रदीप कुमार त्यागी,नीरेन्द्र राजपूत , मनोज कुमार सोनी,रनवीर सिंह सिकरवार, सुभाष सिंह परमार, जगदीश प्रसाद मौर्य, दयाशंकर अध्यापक, मोहनसिंह मीणा,अशोक कुमार शर्मा,थान सिंह,जसवंत सिंह,राजेन्द्र सिंह राना,लाखनसिंह,कपिल देव,सन्त कुमार शर्मा, मोहनसिंह कुशवाह, महेंद्र प्रताप सिंह,बलवीर सिंह परमार,जीतेन्द्र कुशवाह, भूरी सिंह, मुकेश चन्द बघेल, कोमल सिंह भास्कर,वासुदेव प्रसाद त्यागी,रामदास,ओमप्रकाश पारोदिया उपस्थित रहे।