एसओजी टीम व थाना महुआडीह पुलिस द्वारा हत्या के मामले में वांछित 25000 रुपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ,

पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा द्वारा जनपद में अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीयश त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में थाना महुआडीह पर पंजीकृत मु0अ0सं0 188/22 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित 25000/- रुपये का इनामिया घोषित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी एसओजी टीम एवं थानाध्यक्ष महुआडीह मय हमराहियान द्वारा मुखबिर की सूचना पर देवरिया हाटा मार्ग खड़ाईच मोड़ के पास से अभियुक्त दिनेश कुमार यादव पुत्र रामफेरन यादव उर्फ मालिक राम साकिन धर्मपुर थाना हरैया जनपद बलरामपुर हाल मुकाम मकान नं0 352 आसियाना कालोनी निकट गवर्नमेन्ट स्कूल जसिया रोड थाना (जगतपुरी) जोड़ेवाल लुधियाना पंजाब की गिरफ्तारी करते हुये अपराध में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल बजाज प्लेटिना, एक अद्य काला बैग, जिसमे 03 अदद मोबाईल, एक पर्स काला रंग, एक निर्वाचन कार्ड, एक पैन कार्ड, 280/- रुपया, अल्प्राजोलम नशीला पाउडर- 130 ग्राम व अल्पाजोल टैबलेट- एक पत्ते मे 06 गोली, व एक अद्द आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त बरामदगी को कब्जे में लेते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी से हत्या किये जाने के सम्बन्ध मे थाना महुआडीह पर पंजीकृत मु0अ0सं0 188/22 धारा 302 भादवि कांड से पर्दा उठ गया ।