गाँधी जयंती पर हुआ ध्वजारोहणः सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित

(मुकेश राव)देवरिया जनपद के आदर्श नगर पंचायत बैतालपुर कार्यालय में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर ध्वजारोहण किया गया और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता प्रकाश पासवान और अधिशासी अधिकारी ने सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया।

इस मौके पर अध्यक्षा सरिता प्रकाश पासवान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ नगरवासियों को हर सुविधा उपलब्ध कराना उनका कर्तव्य है।

इस अवसर पर सभासद अजय पांडेय, बद्रीनाथ गुप्ता, रामसूरत सिंह, मोनू यादव, लालमन यादव, अमित श्रीवास्तव, धनंजय सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।