खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान में 150 पशुओं को टीका लगाया गया

देवरिया। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत विकास खंड बैतालपुर के ग्राम मुंडेरा तिवारी,बनकटा एवं रामपुर लाला में पशुचिकित्सालय बैतालपुर की टीम द्वारा खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) का टीका लगाया गया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने जानकारी दिया कि विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत 13500 पशुओं को टीका लगाया जाएगा। अभियान 10 मार्च तक चलेगा एवं टीकाकरण के लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है, जिसके अनुसार टीम हर गांव में पहुंचकर पशुओं को टीका लगायेंगी। पशुओं का पंजीकरण ओटीपी के माध्यम से पशुपालकों को कराना है। जिसमें सभी का सहयोग आवश्यक है। टीकाकरण के संबंध में जानकारी के लिए नजदीकी पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी एवं पैरावेट से संपर्क करें। टीकाकरण अभियान में सुभाष चंद्र एवं महेंद्र यादव के साथ पैरावेट्स सुनील कुमार, दुष्यंत तिवारी व राजकुमार यादव ने सहयोग किया।