सीनियर आईईएस ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर के वरिष्ठ IES श्री रूकमैया मीना जी सवाई माधोपुर आगमन हुआ और स्टेशन पर कुछ भाईयों ने नववर्ष की शुभकामनाएं दी
रूकमैय्या साहब ने निर्णय लिया कि आसपास के गांवों में बिना बताए जाकर, पंच पटेलों, बड़े बुजुर्गो माताओं बहनों और नवयुवकों से नववर्ष 2020 मिलन करना चाहिए
साहब और कुछ नवयुवकों के साथ सुरवाल , गुघोर, सेलु, पढ़ाना, बाड़ोलास, चकेरी, जडावता, मनपुरिया, आदि गांवों के पंच पटेलों, भाई-बहनों, माताओं से मिले, उनकी समस्याओं जैसे सड़कों की मरम्मत, गांव में रोड, लाईटें, बुजुर्गो की पेंशन, बीपीएल परिवारों को सरकारी सूविधाए, आदि को सुलझाने के लिए उचित कदम उठाने के लिए बोला,

साहब का चेहरा देखते ही, बिना बताए, लोगों ने सहाब को पहचान लिया, अचानक गांव में लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना और तूरंत सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को फ़ोन करके सुलझाने के लिए प्रयास किए
साहब के स्वागत के लिए गांव पंच पटेलों ने फेंटा और मालाओं से करने की कोशिश किया परन्तु साहब ने कहा कि वो स्वागत करवाने नहीं आये बल्कि गांव की समस्याओं को गंभीरता से लिया