सिविल प्रबंधक समेत दो 50हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सिविल प्रबंधक समेत दो 50हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सिगरौली। देश की मिनी रत्न कंपनी नादर्न कोलफिल्डस लिमिटेड के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में रविवार को सीबीआई छापा में सिविल विभाग के प्रबंधक समेत दो कर्मचारी 50हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए हैं।

बताया जाता है कि जिले के विंध्य नगर थानांतर्गत पुलिस चौकी जयंत स्थित एनसीएल नेहरू अस्पताल में सीबीआई जबलपुर की टीम द्वारा सिविल प्रबंधक आर मीणा सहित रोहिदास को जबलपुर सीबीआई ने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि एक प्राइवेट कांट्रेक्टर के फर्म की बिल पास करवाने को लेकर सिविल प्रबंधक आर मीणा ने 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत पर जबलपुर की 8 सदस्यीय सीबीआई टीम ने आज दबिश दे दी। जिसमे सिविल प्रबंधक मीणा समेत दो लोगों को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। दोनों आरोपियों को सीबीआई गिरफ्तार कर जबलपुर के लिए रवाना होने की खबर है।