मुनादी कर सट्टा ,जुआ, माफिया की दो करोड़ से अधिक की संपत्ति की जब्त

कासगंज। डीएम हर्षिता माथुर कासगंज एवं एसपी कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति के नेतृत्व में एक बार कोतवाली कासगंज पुलिस ने फिर बड़ी कार्यवाही की है।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कासगंज के सट्टा जुआ और मादक पदार्थ माफिया राज माहेश्वरी पुत्र सतीश चंद्र माहेश्वरी की दो करोड़ से अधिक की संपत्ति का जबतिकरण किया है।पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ पहले सटोरिया राज माहेश्वरी के घर पर मुनादी की फिर उसकी दो करोड़ की संपत्ति का जबतिकरण किया,वही शहर में सट्टे माफिया की संपत्ति के जबतिकरण होने से सट्टा जुआ के कारोवार में लिप्त सटोरियों ओर जुआरियो में हड़कंप मच गया।

डीएम हर्षिता माथुर कासगंज एवं एसपी कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देश पर लगातार अपराधियो पर जिले में कार्यवाही की जा रही है। रविवार को एक बार फिर डीएम हर्षिता माथुर एवं एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देश पर 14/1 की कार्यवाही के तहत अपर पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र कुमार दुबे,कोतवाली कासगंज के इंस्पेक्टर सिदार्थ तोमर, क्राइम इंस्पेक्टर जगमोहन कश्यप, उप निरीक्षक आबिद कुरैशी,उप निरीक्षक कमल सिंह, तहसील दार अजय कुमार के नेतृत्व में कासगंज के सट्टा जुआ मादक पदार्थ माफिया राज माहेश्वरी की दो करोड़ से अधिक की अबैध रूप से कमाए गए धन से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त कर लिया गया है।पुलिस ने कासगंज शहर के लवकुश नगर में स्थित राज माहेश्वरी के दो मकानों व तीन प्लोंटो पर पहले बेंड बाजो के साथ मुनादी कराई फिर उसकी संपत्ति को जब्त किया है,जिन पर जब तिकरण के पोस्टर भी लगाए गए है,वही एसपी कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि कासगंज जिले में जो भी सट्टा जुआ मादक पदार्थ के माफिया है,जिन्होंने अबैध रूप से धन अर्जित करके संपत्ति बनाई है।उनका जबतिकरण किया जा रहा है। कासगंज पुलिस की ये कोई पहली कार्यवाही नही है।इससे पहले भी पुलिस जिले के सट्टा जुआ मादक पदार्थ के माफिया असलम,सकचू सहित कई अन्य माफियाओ की करोड़ो की संपत्तियां जब्त कर चुकी है।