ग्राम प्रधान की तहरीर पर धोखाधड़ी का मुकदमा हुआ दर्ज,ग्राम प्रधान एडीजी के यहां लगाई थी न्याय की गुहार -

बहराइच। थाना पयागपुर में स्थित ग्राम मोहनपुर माफी के प्रधान की तहरीर पर थाना कोतवाली देहात पुलिस ने एक अभियुक्त के खिलाफ धोखधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम प्रधान मुकदमा दर्ज कराने के लिए काफी समय से न्याय के लिए भटक रहे थे। रविवार को एडीजी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
मोहनपुर माफी गांव के प्रधान रवींद्र सिंह ने एडीजी गोरखपुर जोन को पत्र सौंपकर कहा था कि जनपद अयोध्या के मोहल्ला बेगमपुर थाना कैंट निवासी दिनेश पाठक उर्फ गिल्टू एक हिस्ट्रीशीटर है। उनके विरूद्ध कई थानों पर मुकदमा दर्ज है। ग्राम प्रधान ने पत्र में कहा है कि गिल्टू पाठक ने मेरे भाई देवेंद्र सिंह के घर से चेकबुक की चोरी कर कूटरचित हस्ताक्षर बनाकर भाई को फंसाने की साजिश रची थी। ग्राम प्रधान का कहना है कि जिस चेक को गिल्टू पाठक ने प्राप्त किया था। उस चेक का खाता वर्ष 2010 में लेने देन के आभाव में बंद हो गया था। चेक पर भाई देवेंद्र सिंह के न ही हस्ताक्षर है और न ही भाई ने चेक को जारी किया है। ग्राम प्रधान ने कहा कि मामले में थाने पर मुकदमा दर्ज कराने को लेकर एसपी को पत्र सौंपा गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम प्रधान ने एडीजी गोरखपुर जोन को पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी। रविवार को एडीजी गोरखपुर जोन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी बहराइच को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था। निर्देश के बाद थाना कोतवाली देहात में पुलिस गिल्टू पाठक के खिलाफ धोखधड़ी समेत विभिन्न धराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।