समरसता के सिद्धांत के लिए बालिका शिक्षा जरूरी - डॉ रेनू निखिल अग्रवाल

रोटरी क्लब ने मनाया साक्षरता दिवस निबंध प्रतियोगिता में हर्षदीप त्रिवेदी ने पाया प्रथम स्थान

धौलपुर । रोटरी क्लब धौलपुर द्वारा विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूली विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ .रेनू निखिल अग्रवाल ने कहा कि बालिका शिक्षा से ही समरसता के सिद्धांत को लागू किया जा सकता है इसलिए हमें खास करके बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने की महती आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि यदि एक बेटी शिक्षित हो जाती है तो वह दो परिवारों को शिक्षित कर सकती है। क्लब सचिव प्रिया त्यागी ने कहा कि वर्तमान समय में बेटियों ने हर क्षेत्र में अपने आप को बेटों से बेहतर साबित किया है इसलिए बदलते परिवेश में बालिका शिक्षा हर बेटी का अधिकार है।कार्यक्रम के दौरान डॉ निखिल अग्रवाल ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में सामूहिक भागीदारी अति आवश्यक है और खास करके ग्रामीण परिवेश में इस अभियान के प्रति लोगों को सजग करने की आवश्यकता है।इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षदीप त्रिवेदी द्वितीय स्थान तनिष्का बक्शी व तृतीय स्थान आशी दिवाकर ने प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को क्लब की ओर से सम्मानित किया जाएगा।