चंदौली- चकिया नगर के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ चकिया कोतवाल ने किये फ्लैग मार्च

चंदौली- चकिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहमतुल्लाह खान ने आज दिन शुक्रवार को अपने दल बल एवं नगर के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च निकाले आपको बता दें हर जुम्मा के नमाज की तरह इस जुम्मे की नमाज को भी शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कस्बा में भ्रमण कियेरहमतुल्लाह खा कस्बा वासियों से अपील कियेकी कृपया आप लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें अफवाह के चक्कर में ना पड़े कोई भी अफवाह उड़ती है उसकी सूचना तत्काल प्रभाव से मुझे दे सोशल मीडिया द्वारा तरह-तरह के भ्रमीकसंदेश उड़ाए जा रहे हैंउस पर ध्यान ना दें आप लोगों से अपील करते हैं कि आप लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें इसी को लेकर कस्बा में भ्रमण किया गया इस दौरान आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन अशोक बागी वैभव राय सदर मुस्ताक अहमद खान व उप निरीक्षक राणा प्रताप यादव चौकी इंचार्ज श्री बाबू यादव एस आई अशोक सिंह इत्यादि लोग रहे