चंदौली चकिया के इस सभासद ने गरीबों को किए कंबल वितरण, चकिया कोतवाल एवं चेयरमैन रहे मौजूद

चंदौली- आदर्श नगर पंचायत चकिया स्थित वार्ड नंबर 7 के सभासद प्रतिनिधि उमेश शर्मा द्वारा कंबल वितरण का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में चकिया कोतवाल रहमतुल्लाह खां विशिष्ट अतिथि चकिया चेयरमैन अशोक बागी न कंबल वितरण आयोजन को सफल बनाने के लिए इस दौरान उमेश शर्मा ने कहा कि शीतकालीन सत्र को देखते हुए ठंड से ठिठुर रहा वार्ड के गरीब असहाय वृद्ध लोगों के बीच 300 कंबल का वितरण गय है। इन लोगों को मिला कंबल सरजू प्रसाद, राम जी, रामसकल, विजमानी, गुड़ियों देवी, प्यारी देवी, इत्यादि लोगों को कंबल मिला इस दौरान उपस्थित उप निरीक्षक राणा प्रताप यादव चौकी इंचार्ज शिव बाबा यादव वैभव राय संभवसाद राजेश चौहान उदयलाल बबलू चौहान संजय जायसवाल के रूप में उपस्थित थे। आदि लोग