रोटरी क्लब कानपुर आर्यन्स द्वारा कला नत्य एवं गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कानपुर (सिटी अपडेट न्यूज/महेश प्रताप सिंह).रोटरी इंटरनेशनल द्वारा सितम्बर माह साक्षारता के आरक्षित किया गया है इसी को ध्यान में रख कर आज दिनांक 08 सितम्बर 2022 को प्रातः 9:00 बजे गुरुकुल पब्लिक स्कूल, गंगागंज, पनकी में बच्चो की कला, नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।आज रोटरी क्लब कानपुर आर्यन्स द्वारा कक्षा पांच तक के बच्चों की कला,नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा कक्षा एक से लेकर पांच तक अलग अलग प्रतियोगिता करवायी गयी। और प्रथम और द्वितीय आने वाले बच्चो को मैडल और सर्टिफिकेट देकर क्लब के अध्यक्ष रो मयंक गहोई एवं क्लब सचिव रो अर्पित गुप्ता ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ विपिन शुक्ला गोपाल गुप्ता पीएलबी भानु प्रताप मैनेजिंग डायरेक्टर गुरुकुल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट उपस्थित रहे।इस साक्षरता माह के बारे में चर्चा करते हुए क्लब के चार्टर अध्यक्ष रो डॉ भक्ति विजय शुक्ला ने बतलाया कि क्लब के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि पूरे माह कल्याणपुर ब्लॉक के बिठूर व आस पास के प्राथमिक विद्यालयों में क्लब द्वारा यह प्रतियोगिता करवाई जाएगी तथा बच्चो का उत्साह बढ़े इसलिए उनको पुरस्कृत भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम लगभग प्रतिदिन इस सितंबर माह में चलेगा। आज के कार्यक्रम की जानकारी क्लब के चार्टर अध्यक्ष रो डॉ भक्ति विजय शुक्ला ने दी।