पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने की प्रेसवार्ता।

कुरूद : कुछ दिन पहले घटित गाली गलौज , मारपीट सहित कार लूट मामले के फरार आरोपी लक्की चन्द्राकर को उसके घर ग्राम भैसमुंडी में पकड़ने गई कुरूद पुलिस पार्टी पर आरोपी लक्की चन्द्राकर सहित उनके परिजनों ने हमला बोल दिया । जिससे रात में दोनों पक्षों में मारपीट हुई जिसमें एक आरक्षक को चोट आयी है । जिसकी रिपोर्ट पर थाना में बलवा एवं शासकीय कार्यों में बाधा पहुचाते हुए विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबध्द किया गया है। इस घटना को लेकर आज भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता रख भाजपा द्वारा इस घटना की कड़ी निंदा की गई।बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कुरुद विधायक अजय चंद्राकर द्वारा 13 सितंबर को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना किया जाएगा। प्रेसवार्ता में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर ने चर्चा में कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता की स्थिति है, कुरुद नगर भी अछूता नही है।स्थानीय प्रशासन में जब से कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई है, उस दिन से अवैध नशीली दवा, अवैध रेत उत्खनन, अवैध शराब,का कार्य तेजी से फल फूल रहा है। यह गम्भीर स्तिथि है,आज स्थिति यह हैं के किसी को कुछ बोला नही जा सकता,कब किसी के साथ क्या हो जाये। नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में गली मोहल्लों में नशीली गोलियां, शराब,गांजा,सट्टे का कारोबार फल फूल रहा है।शराब के दुकान से खुलेआम अवैध शराब का परिवहन हो रहा है।विगत कुछ दिनों से नगर में चर्चा है की नगर के एक युवक से मारपीट की घटना थाने के सामने ही घटित होने के बाद थाने में शिकायत ले जाने पर उल्टे शिकायतकर्ता पर ही काउंटर दर्ज कर लिया गया। इसके कुछ दिनों बाद आरोपी द्वारा पुनः शिकायतकर्ता की कार को छीन लिया गया,जिस पर भी आरोपी पर लूटपाट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध नही किया गया।एक आरोपी को शासन प्रशासन का सरक्षण है,इसलिए उसे हर प्रकार का अपराध करने छूट मिल गया।वही एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गए पुलिसकर्मियों के साथ पूरे परिवार द्वारा मारपीट करना,थाने के बाहर नशीली गोलियां बिकना यह चिंता का विषय है।नगर के एक जिम्मेदार नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता होने के इसका विरोध करना जरूरी हैं। बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विधायक अजय चंद्राकर जी के नेतृत्व में 13 सितंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन किया जाएगा,आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री निवास के पास भीधरना किया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत भानु चन्द्राकर ने चर्चा में बताया कि
जिस प्रकार कुरूद क्षेत्र में अपराध और अपराधी निरंकुश हो गए हैं वह किसी न किसी प्रकार स्थानीय कुरूद नगर क्षेत्र में अपराधियों का शासन - प्रशासन की नाकामी दर्शाता है । वर्तमान बोलबाला है स्पष्ट रूप से सत्ता पक्ष के संरक्षण में यह सब काम हो रहा हैं । जिस प्रकार एक आरोपी द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की घटना घटी हैं । यह पुलिस विभाग की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लगाता है । कुछ समय पूर्व इसी आरोपी के द्वारा कुरूद शराब दुकान के पास भी एक पुलिस कर्मी के साथ इसी तरह गारपीट की घटना घटित किया गया था । जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराया गया था जिस पर पुलिस विभाग द्वारा सामान्य मारपीट की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबध्द किया गया था । इन सभी घटनाओं को देखते हुए कुरूद नगर में अपराध और अपराधी निरकुश हो गए हैं और पुलिस विभाग अपनी नाकामी और फजीहत छुपाने इस विषय पर कोई भी बयान देने से दूरी बनाए हुए हैं । इसी प्रकार पूरे कुरूद क्षेत्र में अपराध अवैध शराब कानून अव्यवस्था , चोरी डकैती सहित विभिन्न अपराध कार्य चरम सीमा पर हैं । आप सब के माध्यम से शासन प्रशासन को दुरस्त कर आमजनता की सुरक्षा के लिए भाजपा कुरूद मांग करती हैं ।इस प्रेसवार्ता में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रविकांत चंद्राकर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी भानु चंद्राकर जिला उपाध्यक्ष गौकरण साहू विधायक प्रतिनिधि कृष्ण कांत साहू सांसद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा सरपंच टिकेश साहू आईटी सेल जिला संयोजक कमलेश चंद्राकर सत्यम चंद्राकर किशोर कुर्रे नोहेंद्र यादव उपस्थित थे