चकोली समिति का 24 वां छात्रवृत्ति वितरण समारोह संपन्न

धौलपुर । जरूरतमंद होनहार विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जिले को अग्रसर करने में चकोली शैक्षणिक सामाजिक विकास समिति की अग्रणी भूमिका रही है उक्त वक्तव्य राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम कृष्ण टीपी ने कहे। उन्होंने कहा कि संस्था विगत 24 वर्ष से निरंतर उच्च शिक्षा के लिए धन के अभाव में शिक्षा से वंचित ना रहे कोई भी छात्र इस उद्देश को लेकर कार्य कर रही है। यह कार्य काबिले तारीफ है क्योंकि शिक्षा दान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता निश्चित रूप से संस्था जिले में पुण्य का कार्य कर रही है।इस अवसर पर संरक्षक पं. दुर्गादत्त शास्त्री ने कहा कि संस्थापक सदस्य के रूप में वर्तमान में मैं मौजूद हूं और जिले की एकमात्र ऐसी संस्था है जिसमें तीन -तीन पीढ़ियां एक साथ काम कर रही हैं। इस अवसर पर सुरेश शर्मा ने कहा कि उनके पिताजी द्वारा दादा जी की स्मृति में चकोली शैक्षणिक सामाजिक विकास समिति का गठन किया गया था और मैं उसे जीवित रखूंगा और मैं चाहूंगा कि मेरे पुत्र भी इस संस्था में कार्य करें और इसे आगे ले जाएं। इस अवसर पर केके शर्मा ने कहा कि संस्था सामूहिक प्रयासों से चल रही है और आगे भी संस्था निरंतर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपने दायित्वों का निर्वहन करेगी और छात्रवृत्ति की राशि में भी बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है। संस्था के अध्यक्ष अतुल कुमार भार्गव ने कहा कि संस्था द्वारा महिला उत्थान के क्षेत्र में राजस्थान में अपनी सेवाएं दे रही है। इस दौरान 27 जरूरतमंद होनहार विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई ।इस अवसर पर डॉक्टर रामराज लाल शर्मा, राघवेंद्र सिंह जादौन, सचिव राजेंद्र सिंह राजोरिया, डॉ. विनोद गर्ग, चंद्रमोहन पाराशर,संजय अग्रोहा, धर्मवीर सिंह, शिवदत्त शर्मा, सत्यवान सिंह बैंसला, सुनील झा, बृजेश मुखरैया, अमन भार्गव, रंजीत दिवाकर द्वारा अतिथियों का माला पहना कर सम्मान किया गय। कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष गौरव गर्ग ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ,मंच का संचालन अनिल मिश्रा द्वारा किया गया ।