चौकी इंचार्ज पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप,चौकी इंचार्ज को गिरफ्तार कर भेजा जेल


कन्नौज। जिले में खाकी को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने चौकी इंचार्ज पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है। मामले में चौकी इंचार्ज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पीडि़त महिला की नाबालिग पुत्री का रेप का मामला पहले से दर्ज था, जिसकी विवेचना चौकी इंचार्ज कर रहा था। इसी मामले को लेकर चौकी इंचार्ज ने महिला को अपने सरकारी आवास पर बुलाया था। मामला एसपी के संज्ञान में आते ही उन्होंने चौकी इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। कोतवाली पुलिस ने चौकी इंचार्ज पर मुकदमा दर्ज कर उसको जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की पुत्री प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक के साथ फरार हो गई थी. उसकी नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने का मामला कोतवाली में दर्ज है। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए उसने 26 अगस्त को एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसकी विवेचना कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजी शरीफ चौकी प्रभारी अनूप कुमार मौर्य कर रहे थे। आरोप है कि मामले में चौकी प्रभारी आरोपियों को बचाने के लिए फाइनल रिपोर्ट लगाने की जुगत में थे, जब इसकी भनक पीडि़त महिला को लगी तो वह चौकी पहुंची, यहां मौजूद चौकी प्रभारी अनूप मौर्य ने महिला को अपने सरकारी आवास पर आने को कहा, जिसके बाद महिला चौकी प्रभारी के सरकारी आवास पर पहुंची, आरोप है कि यहां चौकी प्रभारी ने महिला के सामने ही शराब पी और उसके साथ छेड़छाड़ कर शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने लगा। चौकी प्रभारी की हरकतों को देख महिला ने विरोध करते हुए चीखना चिल्लाना शुरु किया और आवास से बाहर निकल आई, और सदर कोतवाली पहुंची जहां उसने चौकी प्रभारी की करतूतों को पुलिस को बताया। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे ने पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह को प्रकरण से अवगत कराया। जिसके बाद एसपी ने चौकी प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए और मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट देने के आदेश दिए। मामले को लेकर आरोपी चौकी प्रभारी ने बताया कि उन्हें जो जांच सौंपी गई थी उसकी वह विवेचना कर रहे थे। विवेचना पूरी होने के बाद महिला को हस्ताक्षर करने के लिए बुलाया था, लेकिन महिला ने उन पर बेबुनियाद आरोप लगा दिए।
गौरतलब है कि बीती 30 जुलाई को जिले में 7 पुलिस कर्मियों को प्रमोशन मिला था, इस प्रमोशन की लिस्ट में अनूप कुमार मौर्य भी थे, जिन्हें दरोगा से इंस्पेक्टर बनाया गया था। इन सभी के कंधों पर एसपी ने स्टार लगाकर इंस्पेक्टर बनने की बधाई देते हुए जिम्मेदारी से कार्य करने की हिदायत दी थी। अनूप कुमार मौर्य को प्रमोशन पाए अभी एक माह भी पूरा नहीं हो पाया था कि उन पर गंभीर आरोप लग गया। आरोपी चौकी प्रभारी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।