गोला फेंक प्रतियोगिता में सागर श्रीवास्तव ने मंडल में पहला स्थान लेकर किया अमेठी का नाम रोशन

​​​​​​अमेठी : मंडल स्तरीय सब जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन अयोध्या के डा भीमराव आंबेडकर स्टेडियम डाभा सेमर अयोध्या में अंडर 16 का आयोजन हुआ जिसमें अमेठी के डा भीमराव आंबेडकर स्टेडियम से चयनित संग्रामपुर ब्लॉक के करौंदी निवासी सागर श्रीवास्तव ने गोला फेंक प्रतियोगिता 15 मीटर गोला फेंक प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके आगामी 3 सितंबर को राज्य के चयनित खिलाड़ी वाराणसी में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

आपको बताते चलें कि सागर श्रीवास्तव अमेठी की ग्राम पंचायत करौंदी के निवासी रहस बिहारी लाल अवकाश प्राप्त नाजिर तहसील अमेठी के नाती और सुधीर कुमार श्रीवास्तव दस्तावेज लेखक के सुपुत्र हैं। इसके पहले भी सागर श्रीवास्तव ने नेपाल में हुई प्रतियोगिता अंडर 14 में दूसरा स्थान प्राप्त कर देश, प्रदेश और जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। सागर की विशेष उपलब्धि को देखते हुए प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि सम्मानित कर चुके हैं।�

सागर श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। ग्राम प्रधान करौंदी सीमा देवी, हरिशंकर यादव, मनीराम यादव, धर्मकेतु श्रीवास्तव, सूर्यांश श्रीवास्तव, ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, केशव बिहारी लाल श्रीवास्तव, लक्ष्मण प्रसाद श्रीवास्तव आदि ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।