राजकीय आईटीआई में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता

बहराइच। राष्ट्रीय खेेल दिवस के अवसर पर ??एक समावेशी और फिट समाज के लिए खेल?? की थीम पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजकीय आईटीआई बहराइच में आयोजित खेलकूद का नोडल प्रधानाचार्य प्रदीप अग्निहोत्री ने शुभारम्भ किया। जिसमें राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच, नानपारा, महसी एवं कैसरगंज के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ (बालिका वर्ग) में स्वाती सिंह प्रथम स्थान तथा बालक वर्ग में अरूण कुमार वर्मा कुर्सी दौड़ में बालिकाओं हेतु सुधा गौतम गोला फेंक में सत्यम सिंह, चेस में अभय प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी एवं खो-खों टीम को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ज्वाला प्रसाद, रामतेज, दिलीप श्रीवास्तव, आर.पी. सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, डी.के. त्रिपाठी, मसऊद अहमद, अमित पाण्डेय, अरूण श्रीवास्तव, अनुसूइया पाण्डेय, प्रवीण कुमार, रजनी कुमारी, अंजली, शारदानन्दन गौतम, धर्मेन्द्र गोंड, विजेन्द्र मौर्या, अब्दुल माजिद, अबूबक्र, नदीम अहमद, ख्वाजा आमिर अहमद, रंजना देवी यादव, चन्द्रकेश ब्रम्हानन्द चौहान, आदि कर्मचारी एवं सैकड़ों प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल भावना से शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल की अहम भूमिका है। अपने प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रशिक्षार्थियों को क्रीड़ा के क्षेत्र में भी सजग होना चाहिये।