असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में 28वी रैंक हासिल करने पर चाहर का किया स्वागत

धौलपुर । जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचगांव में अंग्रेजी प्राध्यापक के रूप कार्यरत ब्रजपाल चाहर ने अंग्रेजी के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में आरपीएससी में 28 वी रैंक प्राप्त कर धौलपुर जिले का नाम रोशन किया I इससे पहले चाहर ने स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के परीक्षा 2012, नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा 2019 में फाइट किया। सत्र 2011में वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी के पद पर चयन हुआ। सत्र 2015 में अंग्रेजी प्राध्यापक के रूप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचगांव में आरपीएससी के द्वारा प्रथम रैंक से चयनित हुए. जहां वर्तमान में कार्यरत हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयन होने पर रा. उ. मा वि पचगांव विधालय की ओर स्वागत सम्मान समारोह किया गया ।इस अबसर पर प्रधानाचार्य नीलीमा शर्मा ,विक्रम सिंह सरपंच ,विजय उदेनिया ,अरविंद शर्मा,राकेश शर्मा ,अवधेश कुमार पंचायत समिति सदस्य, डॉ दीपक शर्मा, रमेश रामनिबास शर्मा, देवेंद्र बघेला, विनिता शर्मा,दुर्ग सिंह परमार, बृजेंद्र सिंह किरार, महेश चंद वर्मा, रामदीन, युगलकिशोर पाराशर, जितेंद्र सैनी, रतनसिह लोधा, गीता मीना आदि लोगों ने बधाई दी।