विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ विद्या भी ग्रहण करें - भारद्वाज 

धौलपुर( जयपुर) l पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के नये छात्रों के लिए आयोजित उदगम 2022 'ओरियंटेशन प्रोग्राम मे बोलते हुए राष्ट्रीय स्तर के मोटिवेशनल गुरु पीएम भारद्वाज जो कि भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की 4 संस्थाओं के एमडी ,सीएमडी भी रह चुके हैं। ने कहा कि हमारा देश भारत वर्ष पहले सोने की चिड़िया एवं विश्व गुरु था उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में भारतवर्ष के लोग आध्यात्मिक एवं स्किल्ड थे।हमारी प्राचीन गुरुकुल शिक्षा प्रणाली बहुत ही मजबूत थी l शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ज्ञान भी दिया जाता था एवं विद्या भी सिखाई जाती थी lयही कारण था कि हमारे उत्पाद पूरे विश्व में प्रसिद्ध थे एवं सोने के तोल बिकते थे lअंग्रेजों ने हमारी गुरुकुल शिक्षा प्रणाली को तहस-नहस कर दिया एवं हमें कमजोर बनाने के षड्यंत्र के तहत अंग्रेजी शिक्षा प्रणाली हमारे यहां लागू कर दी lजिसकी वजह से हमारे देश में क्लर्क की फौज तैयार हो गई lराष्ट्रीय स्तर मोटिवेशनल गुरु पीएम भारद्वाज ने कहा कि हमारे देश के पास विश्व गुरु बनने की सभी क्षमताऐ उपलब्ध हैं l जरूरत है कि युवा वर्ग को शपथ लेने कि वह भारतवर्ष को विश्व गुरु एवं सोने की चिड़िया बनाने के लिए पूरे प्रयास करेगा एवं इसके लिए स्किल एवं वैल्यू बेस्ड एजुकेशन ग्रहण करेगा l युवा वर्ग शिक्षा के साथ साथ विद्या भी ग्रहण करे lउन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि उद्योगों की जरूरतों को समझ कर उसी हिसाब से पढ़ाई करनी चाहिए l उन्होंने कहा कि अनुसंधान एवं स्टार्टअप पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए l उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की महत्ता बताते हुए छात्रों से पूरी तरह से सहयोग की अपील की lमोटिवेशनल गुरु पीएम भारद्वाज ने विद्यार्थियों को इन सभी चीजों की शपथ भी दिलवाई ताकि भारतवर्ष को विश्व गुरु बनाया जा सके l प्रोग्राम के प्रारंभ में यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉ मनोज गुप्ता ने पीएम भारद्वाज का स्वागत किया एवं प्रोग्राम के अंत में कुलपति डॉ सुरेश पादि ने धन्यवाद दियाl इस दौरान कार्यक्रम में तकरीबन 2500 छात्रों एवं शिक्षक उपस्थित रहे