ग्राम नाथों का पुरा में हुआ विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

धौलपुर। जिले के राजाखेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढोडिकापुरा के गांव नाथों के पुरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर के द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनीता मीणा द्वारा शिविर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि छुआछूत को दूर करना तथा अत्याचारों की रोकथाम करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है तथा जातिगत भेदभाव की कुप्रथा को तोड़कर लोगों को अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाया जाकर ही समाज में स्थिति को सुधारा जा सकता है उन्होंने निशुल्क शिक्षा का अधिकार महिलाओं के अधिकार महिलाओं को निशुल्क विधिक सहायता राजस्थान पीड़ित प्रतिकार स्कीम सरकार तथा रालसा, नालसा द्वारा चलाई जा रही ।विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। स्वच्छता प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा के नाथों का पुरा गांव उनके द्वारा 6 वर्ष पूर्व गोद लिया गया है जिसमें मूलभूत सुविधाओं का अभाव था जिसमें धीरे-धीरे प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पूरा किया जा रहा है। इस अवसर पर शर्मा ने बच्चों शिक्षित बनाने का आह्वान किया उन्होंने कहा बच्चे अगर शिक्षित होगे तभी वह समाज में स्थापित हो सकेंगे ।इस अवसर पर शिविर में विधिक प्राधिकरण के सुरेंद्र सिंह ,विशाल गोयल सरपंच प्रतिनिधि, राजेश कुमार ग्राम विकास अधिकारी, रामनिवास, रामू चौधरी ध्रुव प्रताप सहित महिलाऐ एवं बच्चे उपस्थित रहे।