देवरिया,एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थियों को यूपी टेट परीक्षा से रोका ,परिक्षार्थियों ने किया हंगामा

- जनता इण्टर कालेज रामपुर कारखाना के प्रधानाचार्य ने पेपर कापी छीन ,कमरे से भगाया
- आक्रोशित परिक्षार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया

रामपुर कारखाना / देवरिया l शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 हेतु केन्द्र पर परीक्षा देने आए एनआईओएस डीएलएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को जनता इण्टर कालेज रामपुर कारखाना के प्रधानाचार्य ने परीक्षा देने से रोक दिया l कुछ परिक्षार्थियों का तो कापी ,पेपर मिलने बाद भी कापी-पेपर छिन गेट से बाहर कर दिया गया और अनुपस्थित दिखाया गया l अकारण बगैर किसी पूर्व सूचना के एकाएक परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र मिलने के बाद भी परीक्षा से वंचित किए जाने से खफा परिक्षार्थियों ने कालेज गेट पर विरोध-प्रदर्शन किया l विद्यालय प्रशासन से लगायत प्रशाससनिक अधिकारी तक परिक्षार्थियों के प्रश्नों से निरूत्तर रहें ,केवल ऊपर के आदेश का हवाला देकर एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थियों को परीक्षा में नहीं बैठने देने की बात करते रहें l सुबह नौ बजे से ही परिक्षार्थी हलकान रहें l परिक्षार्थियों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा-2019 का प्रवेश पत्र , एनआईओएस द्वारा जारी डीएलएड अंक पत्र के साथ परीक्षा सेण्टर व डायट, रामपुर पर विरोध-प्रदर्शन किया और पत्रक सौंपा l इस दौरान जितेन्द्र कुमार, अमित कुमार मल्ल, अशोक यादव, नेहा गुप्ता, नूरजहां, वन्दना चौरसिया, सिमरन वर्मा, योगेश चन्द यादव, सत्येन्द्र चौहान, जयप्रकाश कुशावाहा, रामबड़ाई यादव, दिग्विजय प्रसाद सिंह, दीलिप कुमार, जयगोविन्द चौरसिया सहित दर्जनों परिक्षार्थी मोंजूद रहें l