निर्माण कार्यों में गुणवत्ता में कमी मिलने पर राज्य मंत्री ने की नाराजगी व्यक्त

कासगंज। राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग, उ0प्र0 जसवंत सिंह सैनी ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के साथ 100 शैया संयुक्त जिला चिकित्सालय मामों का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं को मौके पर चैक किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन 32 शैया भवन के कार्य को भी चैक किया। मरीजों से बातचीत कर दवाओं की उपलब्धता और उपचार आदि की जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में गुणवत्ता में कमी तथा शौचालयों में गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अच्छी गुणवत्ता के साथ कार्य कराने तथा चिकित्सालय परिसर व शौचालयों आदि में साफ सफाई बनाये रखने पर विशेष जोर दिया।

चिकित्सालय में वैण्टीलेटरों, महिला पुरूष वार्डो, बैडों, बच्चों के वार्डों, मरीजों के उपचार, चिकित्सकों व दवाओं की उपलब्धता, पेयजल तथा परिसर में साफ सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, सीएमओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।