राजस्थान शिक्षक संघ युवा ने एसडीएम को सौंपा पांच सूत्रीय मांग पत्र

बाडी( धौलपुर)। राजस्थान शिक्षक संघ युवा धौलपुर के जिला अध्यक्ष मनीष पहाड़िया और संभाग प्रभारी मनोज मीणा के नेतृत्व में पांच सुत्रीय मांगपत्र को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी कार्यालय में सौंपा गया। जिला संगठन महामंत्री पारसराम पंवार ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पिछले महीने से कर्मचारी स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाकर सभी विभागों में तबादले किए जा रहे हैं लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के साथ भेदभाव कर उनके स्थानांतरण पर रोक लगा रखी है । इस सरकार के गठन के बाद एक भी बार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं किए गए वहीं प्रतिबंधित एवं टीएसपी एरिया में लगे शिक्षक वर्षों से अपने गृह जिले में जाने की बाट जोह रहे है। केवल तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए स्थानान्तरण नीति बनाने के नाम पर तबादलों से वंचित किया जाना समानता के अधिकारों के विपरीत है। इसके अलावा अन्य केडर के शिक्षकों की कई बार तबादला सूची जारी कर दी गई हैं। इसको लेकर पूरे प्रदेश भर में तृतीय श्रेणी शिक्षक लगातार आंदोलनरत है। उनमें बहुत आक्रोश व्याप्त है।जिला उपाध्यक्ष प्रभाव शर्मा और जनक राजपूत ने कहा कि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उप प्राचार्य के हाल ही में नव सृजित किए गए पदों पर विभाग के युवा, अनुभवी व योग्यता धारी शिक्षकों को आगे बढ़ने के अवसर मिल सके इसके लिए पूर्व की भांति पचास प्रतिशत पदों को सीधी भर्ती से भरने के प्रावधान को पुनः लागू करना चाहिए। इन पदों को पूरे पदोन्नति से भरना भी युवा शिक्षकों के हितों पर सीधा कुठाराघात है।ब्लॉक अध्यक्ष बाडी राजवीर पहलावत और वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेंद्र जादौन ने बताया कि शिक्षा विभाग में पिछले दो शैक्षिक सत्रों से तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी ,वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता सहित शिक्षा अधिकारियों की पदोन्नति नहीं की जा रही है वही प्रबोधक से वरिष्ठ पद पर पदोन्नति प्रक्रिया भी बीच में रोक दी गई। इसके विद्यालयों में पद रिक्त चल रहें हैं।शिक्षा विभाग में प्रबोधक से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी पदों की पदोन्नति पिछले दो सत्रों की एक साथ करा कर जल्द कर रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरे जाने की मांग रखी है। जिला प्रवक्ता सुनील शर्मा और उपाध्यक्ष बिरजू सिसोदिया ने बताया कि शिक्षकों को सभी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों जैसे बीएलओ, ई ग्राम प्रभारी अन्य कार्यों से मुक्त रखा जाए जिससे शिक्षण कार्य बाधित नहीं हो।ब्लॉक संरक्षक राजीव परमार और महामंत्री सूरज चौधरी ने पी.डी मद के शिक्षकों की वेतन व्यवस्था को पीईईओ व्यवस्था से जोड़ा जाने की मांग रखी जिससे उन्हें होने वाली असुविधाओं से निजात मिल सके।अंत में जिला अध्यक्ष मनीष पहाड़िया ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की जल्द हमारी मांगों को नहीं मानती है। तो राजस्थान शिक्षक संघ युवा द्वारा जल्द प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कैलाश चाहर,चेतराम जाट ,जनक सिंह राजपूत ,सुनील शर्मा ,बंटू लाल कुशवाह, तेजवीर सिंह ,सूरज चौधरी, दुलीचंद, तोताराम चौधरी, राजीव परमार, कमल सिंह परमार, हलुका मीणा, हरिशंकर, रघुवीर प्रसाद, जितेंद्र मीना, सीताराम, पुष्पेंद्र, अनिल, देवेंद्र आदि मौजूद थे।