एसडीएम जालौन,तहसीलदार थाना अध्यक्ष ने किया बाढ़ क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण।।।

रिपोर्ट। सौरभ त्यागी

कुठौंद(जालौन) जिले में यमुना नदी में आई बाढ़ को देखते हुए प्रशासन सतर्क है आज जालौन एसडीएम राजेश सिंह, तहसीलदार बलराम गुप्ता प्रभारी निरीक्षक कुठौंद अखिलेश द्विवेदी ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले करीब आधादर्जन ग्रामो का निरीक्षण किया हालांकि अभी तक किसी भी गांव का कोई भी घर बाढ़ से प्रभवित नही हुवा है प्रशासनिक टीम ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले गाँव का स्थलीय निरीक्षण किया ताकि भारीभरकम नुस्कान से बचाया जा सके तहसीलदार बलराम गुप्ता ने बताया कि जितने भी ग्राम संभावित बाढ़ से प्रभावित होते है उन ग्रामो के घरों को चिन्हित कर उनके घरों को खाली कराकर बाढ़ आने से पहले ही सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है इस काम के लिए लेखपाल,ग्राम प्रधान,और ग्राम सचिवों को युद्धस्तर से लगाया गया है जिसके क्रम में भदेख,टिकरी,लोहाई, शानगड आदि ग्रामो का स्थलीय निरीक्षण किया गया है बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगो को पहले से ही सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया जा रहा है जैसे ही पता चला कि नैनापुर भदेख सम्पर्कमार्ग रपटा पर यमुना का पानी भरने से गाँव का मुख्य संपर्क मार्ग टूट गया है तो उस मार्ग को बन्द कराकर भदेख और टिकरी के लोगो से आल विजवाह मार्ग से आने जाने की अपील की गई यमुना के जल स्तर 115.85 मीटर हो गया है लेकिन आकड़ो के हिसाब से आज रात्रि 12 बजे जलस्तर स्थिर होने की संभावना है इस मौकेपर चौकी इंचार्ज शंकरपुर बलराम शर्मा,कानूनगो कुठौंद भगवती प्रसाद तिवारी,महेश चंद्र श्रीवास्तव, सुरेंद्र निरंजन, लेखपालो में अरविन्द कुमार, विनोद कुमार,हरेंद्र कुमार पुष्पेंद्र कुमार, रोहित कुमार,आदि लोग मौजूद रहे।