*कोविड वेक्सीनेशन शिविर प्रभंजन ज्वेलर्स के नवीन प्रतिष्ठान पर सोमवार को*

Riport विवेक द्विवेदी, राहुल

*चांदी की शील्ड से सम्मानित होंगे सर्वप्रथम वैक्सिनेशन करवाने वाले*

*कोरोना वारियर्स के रूप काम करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया जायेगा--प्रभंजन*

*कोंच(जालौन)* सरकार द्वारा कोविड वेक्सीनेशन को लेकर दिनांक 7 जून दिन सोमवार को प्रभंजन ज्वेलर्स के नवीन प्रतिष्ठान रामगंज में एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर की जानकारी देते हुये शिविर के आयोजक प्रभंजन गर्ग ने बताया है कि दिनांक 7 जून सोमवार को प्रात; 9 बजे से कोविड वैक्सिनेशन का कार्य शुरू हो जायेगा इस वैक्सिनेशन शिविर में 45 साल के ऊपर वाले लोगो को यह वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा उन्होंने कहा कि शिविर में जो व्यक्ति सबसे पहले और दूसरे तीसरे नम्बर पर वैक्सीन टीका लगवायेगा उसको प्रभंजन ज्वेलर्स की ओर से चांदी की शील्ड देकर सम्मानित किया जायेगा इसके साथ ही कोरोना वारियर्स के रूप लगे अधिकारियो को भी प्रभंजन ज्वेलर्स सम्मानित करेगा शिविर में केबल आधार कार्ड और मोबाइल फोन जरूर साथ लाये जिससे शिविर के समय ही रजिस्ट्रेशन किया जा सके उन्होंने सभी नगर वासियो से अनुरोध किया है कि वह इस शिविर का लाभ उठायें और कोरोना महामारी को दूर भगाये और बीमारी से बचाव करे