औरैया मे मजदूर के आबास का पैसा प्रधान पति डकार गया 3 बष॔ से अधूरा पड़ा आबास.

मजदूर की कालोनी का आया पैसा प्रधान पति डकार गया अधूरी पड़ी कालोनी

गरीबों को रहने के लिए सरकार लाखों रुपए आवास बनवाने के लिए भेजती रहती है केंद्र सरकार का सपना है हर गरीब को मिले आवास लेकिन प्रधान गरीबों के लिये सरकार द्वारा भेजे गए आवासों के लिए आया धन में अपना हिस्सा पहले निकलवाकर हजम कर जाते है बेचारा गरीब भूमि हीन मजदूरों के आवास अधूरे बने रह जाते है

ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत मिहौली के मजरा बिचौली में देखने को मिला जहां पर एक गरीब भूमिहीन मजदूर देवेंद कुमार पुत्र श्री बाबू राम दोहरे की कालोनी प्रधानपति के रहमोकर्म की बजह से लगभग 3वर्ष से अधूरी पड़ी है अभी लाभार्थी अपने आबास पर लेंटर तक नही डालवा पाया .प्रधान जी का कारनामा देखिए की लाभार्थी से जबरन एक हलफनामा लगवा लिया और जांच के दौरान प्रधानपति ने आवास को पूरा बना हुआ दिखाकर विकास खंड अधिकारी को रिपोर्ट भेजदी हकीकत तो यह है लाभार्थी का आवास अभी भी अधूरा पड़ा है अगर किसी सक्षम अधिकारी द्वारा जांच कर ली जाए तो सारी हकीकत प्रधान की निकल कर सामने आ जाएगी