चंदौली- चकिया कोतवाली परिसर में एडिशनल एसपी नक्सल ने आठ जनवरी को लेकर की अपील

चकिया ( चन्दौली चकिया कोतवाली परिसर मे एडीशनल एसपी बिरेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता मे शातिं समिती की बैठक की गयी जिसमे एडीशनल एसपी द्वारा क्षेत्र मे शातिं बनाए रखने की लोगो से अपील किया तथा क्षेत्र के संभ्रांत लोगो के साथ बैठकर लोगो के साथ चर्चा की इस दौरान आठ जनवरी को भारत बंद के आहवान पर लोगो से शांति बनाए रखने की अपील किया तथा कहा शासन की मंशा के अनुरूप जो भी नियम विरुद्ध कार्य करेगा तो प्रशासन कार्रवाई को बाध्य होगा तथा नगर मे व्यापारियों द्वारा जाम की समस्याओं को अवगत कराया इस दौरान जाम की समस्याओ के निस्तारण का भरोसा दिलाया तथा वही भारत बंद के दौरान किसी भी परिस्थितियों मे परेशानी होने पर पुलिस को सुचना देने की अपील किया की प्रशासन आपके साथ है । इस दौरान एडीशनल एसपी बिरेंद्र यादव सीओ चकिया कुंवरप्रभात सिंह प्रभारी निरीक्षक रहमतुल्लाह खा उपनिरीक्षक राणाप्रताप यादव शिवबाबु अशोक सिह भुपेश कुशवाहा समेत मुख्तार खान प्रीतम जायसवाल अरबिंद राजु एडवोकेट शिव जी समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।