दरियाबाद नगर पंचायत कार्यालय से लेकर नगर पंचायत के वार्डो में गंदगी का अंबार सफाई करने के सफाई नायक माग रहा पैसा

दरियाबाद बाराबंकी

आदर्श नगर पंचायत दरियाबाद अजीम नगर के निवासी इलियास अली पुत्र आजम अली ने साफ-सफाई को लेकर के नगर पंचायत दरियाबाद में प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे घर के पास नाली है।उसे सकरून ने नाली को जाम कर रखा है नाली में पानी रुका हुआ जिससे मेरे घर में पानी आ रहा है जिसमे मेरे घर के लोगो संक्रमण का खतरा बना रहता और घर की सामग्री भी खराब हो रही हैं। नगर पंचायत के अधिकारियों ने सफाई नायक आफताब उर्फ गुड्डू को भेजकर सफाई करने का निर्देश दिया लेकिन जब सफाई नायक वहां पर गया तो इलियास से पांच हजार रुपए की मांग करने लगा जिससे उन्होंने मना किया कि किस बात के पैसे दे तो वह आग बबूला हो गया और भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। इस पर उन्होंने कोतवाली दरियाबाद में इसकी शिकायत की। आप को बता दे की ये तो गली और मोहल्लों की साफ सफाई की है जहा नगर पंचायत कार्यालय में ही गन्दगी का अंबार लगा है।जगह जगह पान मसाला खाकर दीवारों पर पीच के धब्बे है।सभासद कार्यालय में भी साफ सफाई नहीं हो रही है जिससे सभी सभासदों ने इसकी घोर आलोचना की जब नगर पंचायत कार्यालय ही नहीं साफ है तो पूरा नगर पंचायत में सफाई कैसे रहेगी। सफाई नायक आफताब उर्फ गुड्डू की उदासीनता के चलते नगर पंचायत में सफाई का बुरा हाल है सभासद ने इसकी शिकायत की जिसमें रेशमा बानो,राशिद अली,आमिर अफसर,अमरेश यादव,श्रीमती सुधा आदि सभासदों ने सफाई को लेकर काफी हंगामा किया।