ऑल इंडिया भैरव दरबार संस्था द्वारा निर्धन छात्रों को स्कूल सामग्री एवं बैग वितरित

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 2 अगस्तनिर्धन व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग व शिक्षण सामग्री वितरित
ऑल इंडिया भैरव दरबार संस्थान द्वारा मंगलवार कोराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामला (विजयपुरा)तहसील देवगढ़ सहित एक अन्य विद्यालय में निर्धन व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग सहित अन्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया ऑल इंडिया भैरव दरबार के राष्ट्रीय संरक्षक (संयोजक) राजेंद्र कुमार सेठिया की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक भीम राजेंद्र सिंह राठौड़ अति विशिष्ट अतिथि देवगढ़ सीबीईओ मुकुट बिहारीशर्मा विशिष्ट अतिथि शशि गिरी गोस्वामी, के विशिष्ट आतिथ्य में संस्था के मुख्य लक्ष्य गरीब को गणेश मानकर सेवा करने के संकल्प को अनवरत देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र एवं देवगढ़ तहसील क्षेत्र में आगे बढ़ाते हुए आज 101 निर्धन छात्र छात्राओं को स्कूल बैग सहित अन्य शिक्षण सामग्री वितरित की गई यह शिक्षण सामग्री स्वर्गीय कनकमल खमेशरा,देवगढ़ (ईडर)की स्मृति में भैरव भक्त श्रीमती कांता बाई ,राजेश कुमार ,अनिल कुमार ,हंसमुख खमेशरा द्वारा प्रदान की गई! संस्था द्वारा गत वर्ष भी 892 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग एवं अन्य शिक्षण सामग्री 870 छात्र-छात्राओं को स्वेटर ,कोट ,ईनर,सहित अन्य ऊनी वस्त्र व निर्धन परिवारों को 151 ऊनी कंबल भी वितरित किए गए थे !इस वर्ष अब तक 422 छात्र छात्राओं को स्कूल बैग सहित शिक्षण सामग्री वितरित की जा चुकी हैं ! सेठिया ने संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रतिस्पर्धा का युग है इस युग में प्रत्येक छात्र- छात्रा को मन लगाकर पढ़ने एवं अच्छे अंक लाकर अपने माता-पिता गांव व अपने विद्यालय का नाम रोशन करने की अपील की है राजस्थान शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में इस विधालय के छात्र -छात्रा द्वारा मेरिट में आने वाले को 5000/रू नकद पुरस्कार आल इंडिया भैरव दरबार संस्था द्वारा दिए जाने की घोषणा की है! विधालय के संस्था प्रधान श्री इन्द्र सिंह बल्ला द्वारा अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर कैलाश चंद्र सालवी, कैलाश सिंह राठौड़, अनीता जैन ,अर्पिता सिंह ,संजय जैन ,मनोहर लाल नंगारची ,संदीप सुथार ,साजिद रहीम ,सहित स्टाफ के सदस्य तथा आरपी कान सिंह, महेश चंद्र स्वर्णकार उपस्थित थे।