भेरव दरबार संस्थान ने निर्धन छात्रो को पाठ्य सामग्री बेग दिये

धर्म नारायण पुरोहित की रिपार्ट

राजसमन्द 18 जुलाई कोरोना काल में अपने परिवार जनों को खोने वाले निर्धन छात्र -छात्राओं को स्कूल बैग वितरण
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वादडी तहसील देवगढ़ एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भूण्डवास में निर्धन एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र -छात्राओं को ऑल इंडिया भैरव दरबार के राष्ट्रीय संरक्षक संयोजक राजेंद्र कुमार सेठिया की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि DYSP भीम राजेंद्र सिंह राठौड़ ,अति विशिष्ट अतिथि सीबीईओ मुकुट बिहारी शर्मा ,विशेष अतिथि सीआई शैतान सिंह नाथावत ,थानाधिकारी देवगढ़ जगदीश चंद्र मूथा, शशि गिरी गोस्वामी, अजीत कुमार महात्मा ,कैलाश चंद्र गर्ग ,के आतिथ्य में ऑल इंडिया भैरव दरबार के मुख्य लक्ष्य गरीब को गणेश मानकर सेवा करने के संकल्प के मद्देनजर आज 121 छात्र -छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए साथ ही संस्थान के राष्ट्रीय संरक्षक राजेंद्र कुमार सेठिया ने कहा कि इस प्रतिस्पर्धा के युग में सभी छात्र -छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने एवं अच्छे अंक लाकर विद्यालय एवं अपने माता-पिता व गांव का नाम रोशन करने की अपील की है राजस्थान शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में जो भी छात्र- छात्रा मेरिट में आएंगे उन्हें प्रति छात्र ₹5000 ऑल इंडिया भैरव दरबार संस्था द्वारा नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी संस्था प्रधान प्रहलाद सिंह कच्छावा स्वादडी एवं संस्था प्रधान शशि गिरी गोस्वामी भूण्डवास द्वारा अतिथियों का उपरना एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया 59 छात्र एवं 62 छात्रों को स्कूली बैग वितरित किए गए जिसमें स्वादडी, सीमार, चारडा,धोलिया की जड़ ,चितरडाइ,बीड़ देवगढ़ ,किशनपुरा, तालाब का वाडिया ,तलवाड़ा, धामनिया, ओडा,सरवानिया, वालूण्डिया, माण्डावाडा, रघुनाथपुरा,सहित कई गांवों एवम् मजरे के छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया गया इस अवसर पर संस्था प्रधान प्रहलाद सिंह कच्छावा स्वादडी, संस्था प्रधान शशि गिरी गोस्वामी, भूण्डवास,रघुनंदन वैष्णव ,देवेंद्र सिंह कच्छावा, मालीराम यादव ,गोपाल कृष्ण रेगर ,भंवरलाल सुथार, बालकृष्ण स्वर्णकार ,उदय सिंह चंपावत ,सुरेंद्र कुमार जोशी ,कामना नराणिया, राजेंद्र काला ,कैलाश चंद्र पालीवाल ,मुकेश कुलदीप ,केसर कुमारी ,लेहरु लाल, महेंद्र सिंह ,अजीत सिंह, सीमा पालीवाल, सुरेंद्र सिंह ,लक्की चुंडावत ,जय नारायण पालीवाल ,डालचंद प्रजापत, महेश चौधरी ,रमेश चंद्र बुनकर ,आदि दोनों विद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।