प्रतिबंध के बाद भी दौड़ रहे भारी वाहन,जनता में रोष।

कुरुद:-नगर में भारी वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जनांदोलन के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा नो एंट्री लागू की गई थी। जिसपर नो एंट्री के दौरान कोई भी भारी वाहन को शहर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाना था। लेकिन आदेश होने के बाद पुलिस द्वारा नो एंट्री का पालन न कराकर भारी वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। इससे नगर के ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल होती जा रही है। जिसपर न तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही पुलिस विभाग। इन सब अव्यवस्थाओं के चलते नो एंट्री में भारी वाहनों की मौजूदगी समस्या को और बढ़ा देती है। ऐसे हालांकि नगर में भारी वाहनों की नो एंट्री है, लेकिन फिर भी मौका लगते ही ऐसे वाहन नो एंट्री में घुस जाते हैं और फिर लोगों की परेशानियां बढ़ाते हैं।ऐसे ही शनिवार रात नगर के मेन रोड से रेत भरने जाती हुई तीन हाइवा को नगर के नागरिकों ने रोक कर थाने में सूचना दी पर इस विषय पर थाना प्रभारी प्रणाली वैध ने यह कहते हुवे पल्ला झाड़ लिया कि रात 9 बजे के बाद नगर के अंदर भारी वाहन आ सकते है, जब इस बात की जानकारी नागरिक मंच के आंदोलन कारियों को लगी तो उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा हमे लिखित रूप से दिया गया है कि सुबह 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित हैं।नागरिकों में इस बात से रोष व्याप्त है कि रात 9 बजे लोग खाना खा कर टहलने निकलते हैं उस समय भारी वाहनों को नगर में प्रवेश देना अनुचित हैं,बहरहाल नागरिको के रोष को देखते हुवे पुलिस विभाग द्वारा तीनो हाइवा वाहन को जब्त कर आगे की कार्यवाही कर रही हैं।