नगर के व्यवसायियो को मिल सकती है बड़ी सौगात।

कुरुद:- नगर के व्यवसायियो को मिल सकती है बड़ी सौगात।
कुरुद नगर के विकास के लिए सदैव तत्पर नगर के विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर नगर के व्यवसायियो के हितों को देखते हुवे केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर कुरुद रेल्वे स्टेशन में रेल्वे यार्ड बंनाने की मांग की है, पत्र में श्री चन्द्राकर ने कुरुद नगर के वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुवे जानकारी देते हुवे लिखा है कि कुरुद नगर में राइस मिलो के साथ,बगौद स्तिथ मेगा फूड पार्क व अन्य बड़े उद्दोग स्थापित हैं,इस वजह से कई बड़े उद्योगों का आकर्षण बना हुआ है।साथ ही उन्होंने कुरुद से लगे ग्राम चरमुड़िया, अटँग स्तिथ रेल्वे की खाली जमीन की उपलब्धता की जानकारी भी पत्र में देते हुए रेल्वे यार्ड गोदाम बनाने आग्रह किया है।