शहर के भीतर दिन में भारी वाहन- हाइवा का प्रवेश बंद कराने नागरिक मंच द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन

कुरुद:-रेत से ओवरलोड वाहन नगर की सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे हैं । इन वाहनों में सबसे अधिक ट्रक और डंपर हैं । स्थिति यह है कि सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों के चालकों को अब किसी का कोई खौफ नहीं रहा , पहले यह लोग रात के अंधेरे में चोरी छिपे शहर के अंदर से रेत को जिले से लगे अन्य जिलों और राज्यो में बेचने के लिए ले जाया करते थे । लेकिन अब तो आलम यह है कि दिन के उजाले में भीड़ भाड़ भरे इलाके से लाइन लगाकर गुजरते हैं । जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है । साथ ही सड़क पर चलने वाले लोग भी खौफजदा रहते हैं । हालांकि इनको रोकना अपनी मौत को न्यौता देने जैसा है । खास बात यह है कि यह ओवर लोड शहर के दो पुलिस थानों कुरुद, मगरलोड से होकर रोजाना गुजरते हैं । उसके बाद भी इन रेत से भरे ओवर लोड वाहनों पर पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है । गौरतलब है कि जिले में रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर चल रहा है । खदानों से बड़ी मात्रा में ओवरलोड रेत से भरे वाहन निकल रहे हैं । यह रेत महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश,और कई राज्यो के जिलों में सप्लाई किया जा रहा है । स्थिति यह है कि यह रेत से भरे वाहन सड़कों पर काफी तेज गति से चलते हैं । ऐसे में सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों को दुर्घटना होने का डर लगा रहता है । वहीं रेत से भरे इन लोडिंग वाहनों के द्वारा पहले भी कई दुर्घटना की जा चुकी हैं । साथ ही यह लोडिंग वाहन रेत भरकर शहर के व्यस्ततम मार्गो सरोजनी चौक,कारगिल चौक,बायपास रोड़ तहसील कार्यालय, जहाँ नगर के दो बड़े स्कूल जहां हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते इन व्यस्तम मार्गो से दिन और रात में बड़ी संख्या में निकल रहे हैं । उसके बाद भी इन वाहनों पर कार्रवाई नहीं जाती है ।
नहीं रुक रहा अवैध खनन
शासन की ओर से जिले में वर्षा ऋतु के चलते रेत खदान बन्द कर दिया गया है । लेकिन उसके बाद भी यहां पर रात के समय काफी बड़े स्तर पर रेत का अवैध खनन किया जा रहा है इस संबंध में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है । पुलिस - माफिया की सांठगांठ जिले की सड़कों पर बैखौफ होकर रेत से भरे ओवर लोड वाहन दौड़ रहे हैं । इन वाहन चालकों को किसी का डर नहीं है । स्पष्ट है कि पुलिस और रेत माफिया की आपसी सांठगांठ है । जिसे देखते हुवे कुरुद नागरिक मंच द्वारा अनिश्चित काल के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है,जिसे नगर के युवा पार्षद देवव्रत साहू,पार्षद डुमेश साहू,योगेश चंद्राकर,नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत भानु चंद्राकर,गालों रतलानी , पार्षद चुम्मन दीवान, दिवाकर चद्राकर,सोनू दृवेदी,और नगर अन्य गणमान्य नागरिको ने समर्थन दिया।