रेत खदानों में ठेकेदारों के गुर्गों का बढ़ता आतंक ? सैकड़ो ग्रामीणों ने थाने में की शिकायत।

कुरूद-वर्षा ऋतु में रेत खदानों से रेत निकालने की पाबंदी लगते ही रेत माफिया सक्रिय हो गए हैं,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त हिदायत के बावजूद भी प्रशासनिक रवैया ढुलमुल रहने की वजह से रेत माफिया अपना आतंक मचाये हुवे हैं, शासन की अनदेखी कहे या आंख मूंद कर बैठना इसका ताजा मामला ग्राम नारी के सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा थाने आकर शिकायत करना दर्शाता है।कुरूद विधानसभा क्षेत्र के नारी ,गुदगुदा ,भोथा ,चारभाठा, आदि ग्रामों में रेत माफिया संजय बिहारी का आतंक फैलता जा रहा है l जिसे कुरूद के कांग्रेसी नेता का संरक्षण प्राप्त है उक्त ठेकेदार की करतूतों से परेशान ग्राम नारी के ग्रामीणों ने कुरूद थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है ! शिकायत के आधार पर कुरुद एसडीएम के नेतृत्व में कुरुद थाने ने कार्यवाही भी की है l जिस पर अपराध क्रमांक 424 धारा 294.506, के तहत मामला बनाया गया है l ग्रामीणों ने संजय बिहारी के नाम पर लिखित शिकायत किया है। शिकायत मेंप्रार्थी पीलू राम ने ठेकेदार संजय बिहारी से मजदूरी का पैसा मांगने पर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही है !
कुरूद एसडीओपी अभिषेक कुमार केसरी ने बताया की हमने एसडीएम कुरूद के नेतृत्व में ग्राम नारी का दौरा कर मामले को समझते हुए धारा 294,506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और मामले को विवेचना में लिया है ! कुरूद के कांग्रेस नेता के साथ संजय बिहारी के पार्टनरशिप की चर्चा रेत खदान किनारे गांव में आम बात है जिसके चलते ग्राम नारी चारभाठा होता और गुदगुदा में अवैध रेत का उत्खनन जारी है! जबकि पर्यावरण नियमों के तहत रेत खदानों का संचालन वर्तमान में बंद होना चाहिए! जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की जाती है, लेकिन इस पर कोई उचित कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है!