चकिया: कोतवाली क्षेत्र में यहां तड़पता रहा मरीज,नहीं स्टार्ट हुई पुलिस की डायल 112 की वाहन,प्रशासनिक व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

चकिया: कोतवाली क्षेत्र में यहां तड़पता रहा मरीज,नहीं स्टार्ट हुई पुलिस की डायल 112 की वाहन,प्रशासनिक व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- ग्रामीण, पुलिस के डायल 112 नंबर के वाहन पर निर्भर रहते तो 40 वर्षीय मुन्ना यादव की सांसे टूट जाती। घटना रविवार की है। खराटी गांव निवासी मुन्ना यादव ने सैदूपुर कस्बा के सहकारी समिति के पास आकर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ने लगी। आसपास के लोगों ने डायल 112 नंबर को फोन कर मौके पर बुलाया। पुलिस तो मौके पर तो पहुंच गई, लेकिन फिर वह स्टार्ट नहीं हो पाई। लोगों ने उसे धक्का भी मारा, लेकिन पुलिस का यह वाहन स्टार्ट नहीं हो सका। इस दौरान मुन्ना तड़पता रहा। ऐसी स्थिति में एंबुलेंस सेवा को फोन किया गया तो घंटों देर के बाद आए एंबुलेंस से मरीज को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। अगर डायल 112 नंबर की सेवा इसी तरह रही तो अपराधियों की धरपकड़ तथा महिलाओं को सुरक्षा किस तरह प्रदान हो पाएगा, यह प्रश्न बना हुआ है। यह प्रदेश सरकार की चुस्त-दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।