कृषि छात्रों को ग्रामीण उद्यमिता जागरूकता के लिए फतेहपुर के प्रगतिशील किसानों किया संबोधित

बीरेंद्र यादव, रमेश सिंह, जयपाल, पंकज पटेल, अमित कुमार श्रीवास्तव ने दी कृषि उद्यमिता की जानकारी

फतेहपुर/हमीरपुर, ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में कृषि छात्रों के लिए आयोजित छात्र ग्रामीण उद्यमिता जागरूकता विकास योजना के अंतर्गत स्टूडेंट रेडी कार्यक्रम के तहत प्राचार्य डॉक्टर एस एल पॉल और गोहांड तुलसी फॉर्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के संयुक्त आमंत्रण पर फतेहपुर से पहुंचे पांच प्रगतिशील किसानों व कृषि उद्यमियों ने महाविधालय के कृषि छात्र/छात्राओं को कृषि विधाओं और कृषि उद्यमिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के शुरुवात में एफपीओ के चेयरमैन रघुवीर सिंह राजपूत ने फतेहपुर से आए प्रगतिशील कृषि उधमियों का संक्षिप्त परिचय कराया। शिवराजपुर के प्रगतिशील किसान बीरेंद्र यादव ने छात्रों को जैविक प्राकृतिक खेती के लाभ व रासायनिक खेती के नुकसान व प्राकृतिक खेती में लगने वाले अवयवों को बनाने की विधि बताई। प्रगतिशील किसान रमेश सिंह ने मोती उत्पादन करके अच्छी आजीविका कमाने के उपाय बताए। वही मशरूम उत्पादक कृषि उद्यमी जयपाल ने भूमिहीन या छोटी जोत वालों के लिए मशरूम उत्पादन को लाभकारी बताया। औषधीय व सगन्ध फसलों के उत्पादन के द्वारा बुन्देलखण्ड की कठिन परिस्थितियों मे एक अच्छा ग्रामीण कृषि उद्यम खड़ा किया जा सकता है यह बात अमित कुमार श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने कहा कि अन्ना जानवर, पानी की कमी व बेमौसम बारिश में भी अच्छा उत्पादन लिया जा सकता है। वहीं पंकज पटेल ने लहसुन प्याज से आत्मनिर्भर होने के गुर बताए। अंत में प्राचार्य ने सभी आए हुए प्रगतिशील किसानों का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में सहयोग की कामना की। इस मौके पर ऑनियन मैन नाम से मशहूर राजेंद्र सिंह, पपैया मैन नाम से मशहूर मिथुन, मत्स्य पालन में अग्रणी हरिश्चंद्र , डेयरी संचालिका ऊषा राजपूत चेयरमैन रघुवीर सिंह राजपूत, प्राचार्य एस एल पॉल सहित विद्यालय स्टॉफ और कृषि छात्र छात्राएं मौजूद रहें।