सड़क दुर्घटना में एक युकक की मृत्यु

तखतपुर

अनियंत्रित गति से दुपहिया वाहन चालक नेसड़क किनारे बैठे युवक को ठोकर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई दुपहिया वाहन चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार

यशपाल कश्यप पिता कृष्णा कश्यप निवासी बटहा नहरपार में बैठा था
तखतपुर तरफ से अपनी दुपहिया वाहन में आ रहे चन्द्र कुमार यादव पिता गोरे लाल यादव निवास सुरेठा जिला मुंगेली शराब के नशे में गाड़ी में सवार पूल में बैठे यशपाल कश्यप को ठोकर मार दीया ठोकर इतनी जबरदस्ती थी कि युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई 25 वर्षीय यशपाल अपने माता पिता का एकलौता लड़का था घटना रात लगभग 8:00 बजे की बताई जाती है वही पुलिस को सूचना दे दी गई है दो पहिया वाहन चालक चन्द्रकुमार यादव को जो कि गंभीर रूप से घायल है उसे बिलासपुर रिफर किया गया