अवैध कोल खदान में हुई मौत। मृत के परिजनों ने कहा हमे नही चाहिए इंसाफ वो केवल हादसा था,जो घर के छप्पर ठीक करने के दौरान गिरने से हुए थी मौत। 

बैकुंठपुर।कोरिया जिले के ग्राम पंचायत अंगा,पूटा,देवखोल सहित पांडोपारा, कटकोना के जंगलों में ओपन कास्ट खदान बना कर अवैध कोयले की तस्करी की जा रही है कोयले की तस्करी कर कोल माफिया का अपना एक गिरोह बना लिया गया है जिनपर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण कानूनी कारवाही दिखावे की की जाती है कोल माफियाओं को कब अधिकारियों के द्वारा छापा मारा जाता खबर पहले ही मिल जाती है जिससे कोल माफिया अपना काम बंद करवा देते है और रफ्फु चक्कर हो जाते है कोल माफिया अपना काम बड़े स्तर पर करते है कोल माफिया पर कानूनी कारवाही भी जा चुकी है लेकिन कोयले से भरी पिकअप , ट्रैक्टर, आसानी से छोड़ दिया जाता है जिसके कारण कोल माफिया के हौसले बुलंद है अवैध कोयले की खनन से हुए मृत्यु आपको बता दे बीते समय भी खबरों में चर्चित खबरें कोयले की तस्करी की खबरे प्रकाशित की गई है जिसमे सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा कोयले से भरी ट्रक सहित 3 लोगो पर कारवाही भी की जा चुकी है

मौत का कारोबार पर कब लगेगा अंकुश ।

गांव के भोले भाले नाबालिको से काम ले करके कोल माफियाओं द्वारा लोगो के जिंदगी के साथ खेलवाड़ कर रहे है जिसका परिणाम कोल से बनी गुफा में जा कर युवक दम घुटने से हुए मौत तो वही कोरिया पुलिस की कारवाही के दौरान परिजनों ने कहा कि घर के छप्पर ठीक करते हुऐ नीचे गिर गया जिसके कारण मौत हो गई, वही बात सोचने की है की आखिर कार कोई व्यक्ति 10 से 12 फीट उपर से गिर कर कैसे मर सकता है देखा जाए गांव के भोले भाले को मजबूर किया गया है की सच्चाई न बताई जाए जिससे परिवार वाले की भलाई होगी ,तो कही न कही परिजनों को मोटी रकम दे कर बात को दबा देने को कहा गया होगा , ऐशा इसलिए क्युकी जब घटना हुई थी तब परिजनों के द्वारा लाश को जला दिया गया न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी , मतलब न लास होगा ना ही पोस्माटम किया जायेगा न सच्चाई सामने आयेगी , अवैध खनन पर रोक न लगना प्रशासनिक टीम के लिए चुनौती बनी हुई , ग्राम पंचायत के सरपंच ने भी ओपन कास्ट कोयला खदान को बंद करने को अधिकारियों से ले करके कोरिया कलेक्टर को लिखित शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोयले की खदानों को बंद नहीं किया गया है देखा जाए तो शासन प्रशासन की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है

सरपंच से बात करने पर सरपंच भी खुल कर बात सामने नही ला पाए कहा की मुझे भी यही सुनने में आया है की छप्पर ठीक करते हुए गिरने से मौत हुए है गांव के मुखिया भी अपनी बात प्रशासन से बोल कर थक सा गए है सरपंच का कहना है की जो भी कारवाही करेगी शासन प्रशासन करेगी। कोल माफिया के द्वारा कोयले की खनन से रोज 12 से 15 पिकअप कोयले की तस्करी की जा रही है जिससे बाहर के जिलों में कोयले को खपाया जा रहा है,खदान में मौत का रहस्य ही बन कर रह गया अब देखना होगा आगे क्या कारवाही की जाती है आखिर कब ओपन कास्ट कोयला खदान बंद किया जाता है।