जनदर्शन में शिकायत पर बडगांव हल्का पटवारी ने रामगरीब सिंह को सौंपी ऋण पुस्तिका,कलेक्टर ने त्वरित किया निराकरण।

बैकुंठपुर।कोरिया जिले के बडगांव हल्का पटवारी द्वारा किसान को ऋण पुस्तिका संबंधित के लिए लगातार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा था महीने भर से ऋण पुस्तिका नहीं मिलने से किसान ने कोरिया कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की गई जिसके बाद मंगलवार को जिला कलेक्टरेट सभा कक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान ग्राम बड़गांव निवासी किसान रामगरीब सिंह अपनी भूमि की ऋण पुस्तिका जारी किए जाने की मांग रखी। आवेदक ने बताया कि उनके स्वामित्व की भूमि ग्राम बड़गांव में खसरा क्रमांक 367, 484, 680 कुल रकबा 2.76 हेक्टेयर तथा ग्राम जामपानी में खसरा क्रमांक 199, 552, 600, 779, 780, 808 कुल रकबा 3.770 हेक्टेयर स्थित है। इन दोनों स्थानों की भूमि का फौती संशोधन पूरा हो चुका था, परंतु संबंधित हल्का पटवारी द्वारा ऋण पुस्तिका अब तक जारी नहीं की गई थी।

कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने किसान की समस्या पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवेदन का त्वरित निराकरण किया जाए। प्रशासन की त्वरित कार्यवाही से कुछ ही समय में आवेदक को अद्यतन ऋण पुस्तिका उपलब्ध करा दी गई।

उल्लेखनीय है कि विगत माह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस में सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया था कि 'जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन एवं पीएम पोर्टल में प्राप्त शिकायतों और मांगों का शीघ्र एवं संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया जाए।'

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी लगातार जनदर्शन कार्यक्रमों में आम नागरिकों की समस्याएं सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रही हैं। किसान रामगरीब सिंह ने कहा कि उनके आवेदन पर कलेक्टर द्वारा संज्ञान लेने और त्वरित निराकरण कराने के लिए आभार व्यक्त किया।