चकिया- बिना आदेश के वन विभाग की भूमि पर स्थापित की गईअंबेडकर प्रतिमा,एसडीएम ने जांच के दिए निर्देश 

बिना आदेश के वन विभाग की भूमि पर स्थापित की गईअंबेडकर प्रतिमा,एसडीएमने जांच के दिए निर्देश

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया - कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेवाजगंज गांव में प्राथमिक विद्यालय से सटे वन विभाग व सिचाई विभाग की भूमि पर गांव के कुछ लोंगों द्वारा बिना किसी अधिकारिक सूचना के अंबेडकर प्रतिमा स्थापित कर दिया गया। जिसके बाद लोगों ने सुबह अंबेडकर प्रतिमा देखा तो यह खबर आग की तरह फैल गयी।जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना जिलाधिकारी के साथ साथ चकिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को दी।जिसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

आपको बता दें कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेवाज गंज गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास पिछले कई वर्षों से सिंचाई विभाग एवं वन विभाग की भूमि स्थित है। जिस पर शनिवार की देर रात बिना किसी आधिकारिक सूचना थी अंबेडकर प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया। जहां सुबह उठे गांव के ग्रामीण सहित अन्य लोगों ने देखा तो आश्चर्यचकित रह गए। और यह चर्चा का विषय बन गया। वहीं स्थापित अंबेडकर प्रतिमा के संबंध में लोगों ने जिलाधिकारी संजीव सिंह शिकायत के साथ-साथ चकिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को जानकारी दी। जहां जानकारी के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।