फर्जी आईपीएस बनकर अधिकारियों को धमकाने व रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

फर्जी आईपीएस बनकर अधिकारियों को धमकाने व रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

फर्जी आईपीएस बनकर रंगदारी मांगने वाला एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह सिर्फ रंगदारी ही नहीं मांग रहा था बल्कि पुलिस अधिकारियों पर दबाव डालकर उनसे अनुचित काम भी करवाने की कोशिश कर रहा था। आरोपी अपने आपको आईपीएस आयुष श्रीवास्तव बताकर फोन पर अधिकारियों को धमकाने व अनुचित कार्य का दबाव बना रहा था। साथ ही एक शख्स से एक लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी। डलमऊ कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी को कई बार काल कर अनुचित काम करने का दबाव बना रहा था। शक होने पर डलमऊ कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी युवक मिर्जापुर जिले का रहने वाला है।आरोपी के पास से एक देसी तमंचा,जिंदा कारतूस,मोबाइल फोन,सिम कार्ड हुआ बरामद हुआ है।