बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस विधि विभाग ने किया प्रदर्शन

कासगंज। शुक्रवार को सत्येंद्र पाल सिंह बैस एडवोकट चेयरमैन जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग ने अपने कार्यालय पर अधिवक्ता साथियों के साथ देश में बढती महगाई पर चर्चा कर सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया।

चेयरमैन सत्येन्द्रपाल सिंह बैस ने कहा कि आज कमर तोड महगाई से जनता बेहाल है। भारत सरकार की असफल नीतियों के कारण देश के नागरिक महगाई की मार झेलने को विवश है। रोज मर्रा की बस्तुए खरीदने में असमर्थ है। सरकार ने जल्द ही महगाई पर काबू नहीं पाया तो देश में त्राही-त्राही मच जायेगी, मजबूरन महगाई से त्रस्त जनता को सडक पर उतरकर सरकार के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन करना पडेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

केशव मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि इस महगाई के दौर में मध्यमवर्गीय एवं मजदूर किस्म के लोगों को जीवन यापन करना असम्भव हो गया है और सरकार इसमें पूरी तरह असफल है।

प्रदर्शन करने वालो में शशिकान्त पचौरी, महीपाल सिंह राजपूत, सत्यवीर सिंह, ओमप्रकाश, वीरेन्द्र यादव, पंकज चतुर्वेदी, यशप्रताप यादव, धर्मेश शर्मा, धर्मेन्द्र सिसौदिया, निशात कामिल, मुमताज अहमद, राकेश राजपूत, काशिफ खान, अंजुम राहत, राकेश गुप्ता, बिनेश शर्मा, अभिषेक यादव, मनोज यादव, गिरिजा शंकर दुबे, शिव कुमार, मुनाजिर रफी, मधुर वशिष्ठ, अब्दुल माबूद, अमित यादव, राजेन्द्र सगर, अमित सोलंकी, देवेन्द्र चौहान, अनुराग शर्मा, आलोक शर्मा, आदर्श राठौर, यशवीर सिंह यादव आदि अधिवक्ता मौजूद थे।