सट्टा पट्टी के साथ सात खाईवाल गिरफ्तार।

कुरूद:-जिले में अवैध जुआ सट्टा, शराब अन्य अवैध गतिविधियों पर रोकथाम करने हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांतठाकुर ने कड़े निर्देश दिये है,जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कुरूद थाना प्रभारी उमेन्द्र टण्डन एवं क्राईम ब्रांच धमतरी की सयुक्त टीम के नेतृत्व में अवैध जुआ,सट्टा, शराबखोरी की रोकथाम हेतु थाना कुरूद के अंतर्गत कार्यवाही करते हुवे दिनांक 26.03.2022 को थाना क्षेत्र के अलग अगल जगहों पर सट्टा खिलाने की सूचना पर क्राइम ब्रांच तथा थाना कुरूद की विशेष टीम को रवाना किया गया था। मुखबिर सूचना के आधार पर छाती,बानगर,धोबनी पारा कुरूद, नया बाजार कुरूद,चर्रा,संजय नगर कुरूद, स्टेट बैंक के पास कुरूद में सट्टा खिला रहे गिरफ्तार आरोपी संतोष चन्द्राकर,गैंदलाल सेन,कमलेश खरे,फलेन्द्र निर्मलकर, महेश कोसरे,मुन्ना पाल,रघुनंदन सिन्हा,को सट्टा पट्टी के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनके पास से कुल 16420 रूपये नगदी, व सट्टा पट्टी बरामद किया गया है। आरोपीगणों के विरूद्ध थाना कुरूद में धारा 4 क जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।