ठगों ने पहले लोन दिया फिर दस लाख रुपये ठगे

धोखाधड़ी:ऐप के जरिए पहले 30 हजार का लोन दिया; कॉन्टैक्ट लिस्ट हैक की, फोटो पर लिखा कॉल गर्ल.

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में धोखाधड़ी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला को पहले 30 हजार रुपए का लोन दिया गया। महिला ने लोन को कुछ दिन बाद लौटा दिया, लेकिन उसके बाद शातिर ठगों ने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी और 10 लाख रुपए ठग लिए। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने शातिर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी डॉक्टर की पत्नी पिछले 6 साल से रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव खिजुरी स्थित गोल्डन विला में किराये पर फ्लैट लेकर रह रही है। 10 दिसंबर 2021 को उसके पास एक मैसेज आया था। मैसेज में लिखा था कि उनका 3 लाख रुपए का लोन अप्रूव हुआ है। मैसेज के साथ एक लिंक भी था, जिसपर क्लिक करते ही गूगल प्ले स्टोर का ऑप्शन खुल गया।

उसके बाद 3 चाइनिज ऐप का नोटिफिकेशन आया, जिसमें कैश पार्क, लोन होम, कैश एडवांश दिखाई दी। ऐप डाउनलोड हो गईं। ऐप डाउनलोड होते ही उस पर पीड़िता ने अपनी फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाते से संबंधित डिटेल एड कर दी। 3 घंटे बाद ही महिला के खाते में 30 हजार रुपए की लोन की राशि टुकड़ों में आ गई। इसके साथ ही उसमें लोन भरने की समयावधि भी दर्शाई गई।

महिला की मानें तो उसने कुछ दिन के अंदर ही पेटीएम के जरिए 30 हजार रुपए की राशि वापस ट्रांसफर कर दी। कुछ दिन बाद ही उसके पास फिर से मैसेज आया और इस बार 5 लाख रुपए का लोन अप्रूव दिखाया। लेकिन महिला ऐप अपने मोबाइल से हटा चुकी थी, जिसके बाद इंटरनेशनल नंबर से उनके पास कॉल आई कि पार्क कैश ऐप डाउनलोड करनी होगी।

शातिर के कहे अनुसार उसने ऐप डाउनलोड कर ली, लेकिन 5 लाख रुपए का लोन मिलने की बजाए शातिर ने इस बार उसके मोबाइल को ट्रू कॉलर सॉफ्टवेयर के जरिए हैक करके उसकी कॉन्टैक्ट लिस्ट ही चुरा ली।

फोटो एडिट कर शुरू कर दी ब्लैकमेलिंग
पीड़िता के अनुसार, इंटरनेशनल नंबर से दोबारा फोन आया कि 2 घंटे के अंदर अगर 5 लाख रुपए की राशि उन्हें पेटीएम के जरिए नहीं लौटाई गई तो उसका अंजाम बुरा होगा। पहली बार 15 फरवरी 2022 को उसके व्हाट्सऐप पर उसकी फोटो के साथ लोन चोर लिखकर भेजा गया। ऐसा ही मैसेज चुराए गए उसके रिश्तेदारों के कॉन्टैक्ट नंबर पर भेज दिया गया।

बाद में कभी कॉल गर्ल लिखकर तो कभी सैक्स वर्कर लिखकर उनके परिवार ही नहीं, बल्कि अन्य रिश्तेदारों को भेजे गए। शातिरों ने दिन में एक-दो नहीं, बल्कि 20-20 बार कॉल करनी शुरू कर दी और हर रोज 50 हजार रुपए पेटीएम के जरिए मांगे गए। महिला के अनुसार 17 मार्च तक वह 10 लाख रुपए शातिरों को ट्रांसफर कर चुकी है, लेकिन उसके बावजूद अभी भी उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात शातिरों के खिलाफ आईटी एक्ट, 384, 406, 420, 469, 500, 507, 509 के तहत केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

👇

इंस्टैंट लोन ने नरक किया लेडी डॉक्टर का जीवन, 7 गुना पैसे भरे, फिर भी रोज धमकी, अश्लील कॉल.

रायपुर . बिना परेशानी फटाफट लोन (instant loan) लेने की सुविधा किस मुसीबत में डाल सकती है, ये जानना है तो पढि़ए टिकरापारा इलाके की महिला डॉक्टर की आपबीती। उनको तुरंत कुछ पैसे की जरूरत थी। इंस्टैंट लोन ऐप कम ब्याज वाला फटाफट लोन का ऑफर देखा तो सहज भरोसा कर लिया और भारी मुसीबत में फंस गई।
30 वर्षीया लेडी डॉक्टर ने लुभावने ऑफर देखे तो अपने मोबाइल में अलग-अलग loan app डाउनलोड कर लिए। कुल 55 हजार रुपए का लोन ले लिया। लोन देते समय ऐप वालों ने 80 दिन के बाद किस्त जमा करने का नियम बताया था। लेकिन लोन देने के बाद किस्त जमा करने की अवधि 80 दिन के बजाय 7 दिन कर दिया। 7 दिन में किस्त की राशि जमा नहीं करने पर 200 रुपए प्रति दिन के हिसाब से अतिरिक्त चार्ज जोडऩे लगे। इसके अलावा जितना लोन स्वीकृत किया था, उससे कम पैसे खाते में भेजे। जैसे 11 हजार का लोन लिया, तो उसमें से केवल 8 हजार रुपए खाते में दिया। लोन की किस्त वसूलने के लिए हर 7 दिन बाद पीडि़ता को अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल आने लगे। इससे पीडि़ता परेशान हो गई। उन्होंने किस्त देने में आनाकानी की, तो ठगों ने वाट्सऐप कॉल करके अश्लील गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।
पीडि़ता ने पुलिस को बताया, किस्त जमा करने के लिए मेरे पास अलग-अलग नंबर से कॉल आने लगे। वाट्सऐप कॉल, वॉइस मैसेज में अश्लील गालियां होती थी। न्यूड वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की भी धमकी देते थे। इससे घबराकर कुछ ऐप की किस्त जमा कर दी। 13 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक ठगों को फोन पे, गूगल पे आदि के जरिए 3 लाख 93 हजार 998 रुपए दे दिए।
मोबाइल पर ठगों का कंट्रोल, रिश्तेदार परेशान: साइबर ठगों ने ऐप डाउनलोड करवाकर पीडि़ता का मोबाइल हैक कर लिया था। इसके बाद मोबाइल को अपने हिसाब से कंट्रोल करने लगे। मोबाइल में रखे फोटो, मोबाइल नंबर आदि सब ठग अपने हिसाब से हैंडल करने लगे। फोटो गैलरी से पीडि़ता का फोटो ले लिया। उसे मॉर्फ कर चेहरा अश्लील फोटो में लगा दिया। उस फोटो को पीडि़ता और उनके रिश्तेदारों के पास भेज दिया। पैसे नहीं देने पर इस अश्लील फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने लगे। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इन loan app से हुई ठगी: पीडि़ता को ठगने और ब्लैकमेल करने के लिए कैश होल, कैश गुरु, क्रेडिट बस, शार्प लोन, एसकेवाय लोन, फास्ट रूपी, पैसेवाला, कैश गोल, ब्राइट मनी, फ्लाई लोन, रूपीस्प्री, रूपी कैश, बस रूपी, इजी बारौल, हैलो रूपी, लकी रूपी, क्रेडिट वन, आई रूपी, लोन लिंक, इंडिया मनी लोन ऐप का इस्तेमाल किया गया है।