बार-बार आधार अपडेट कराने वालों के लिए बड़ी खबर, UIDAI ने नियम किए सख्त – अब बिना असली दस्तावेज के नहीं होगा बदलाव

नई दिल्ली। अगर आप बार-बार अपने आधार कार्ड में बदलाव करवाते हैं, तो अब सतर्क हो जाइए। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार से जुड़े नियमों को और कड़ा कर दिया है। अब बार-बार जन्मतिथि या फिंगरप्रिंट अपडेट कराना संभव नहीं होगा।

UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने जानकारी दी कि आधार में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके तहत बायोमेट्रिक और जन्मतिथि में बदलाव के लिए अब सख्त नियम लागू किए जा रहे हैं।

अब जन्मतिथि बदलने के लिए देना होगा असली बर्थ सर्टिफिकेट

कई लोग सरकारी योजनाओं, खेल या नौकरी में लाभ लेने के उद्देश्य से अपनी उम्र बढ़ा या घटा लेते हैं। अब UIDAI ने इस पर रोक लगाने का फैसला किया है। यदि किसी को आधार में जन्मतिथि बदलनी है, तो पहले बर्थ सर्टिफिकेट में बदलाव करवाना होगा। अब बिना प्रमाणिक दस्तावेज के कोई भी बदलाव मंजूर नहीं किया जाएगा।

बायोमेट्रिक फर्जीवाड़े पर लगाम, AI से होगी जांच

UIDAI अब पैन कार्ड, CBSE मार्कशीट, मनरेगा जैसी सरकारी योजनाओं के दस्तावेजों से डेटा वेरिफाई करेगा। साथ ही, AI और मशीन लर्निंग तकनीक की मदद से यह जांचा जाएगा कि दिए गए फिंगरप्रिंट असली हैं या नहीं।

बच्चों और बुजुर्गों को राहत, बाकी के लिए लिमिट तय

UIDAI फिंगरप्रिंट अपडेट की लिमिट तय करने की तैयारी में है। बुजुर्गों और छोटे बच्चों को इस नियम में कुछ राहत मिलेगी, क्योंकि उनके फिंगरप्रिंट समय के साथ बदल सकते हैं। लेकिन युवाओं के लिए बार-बार फिंगरप्रिंट अपडेट कराना अब संभव नहीं होगा।